24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

Akshara Singh: ‘बाबू तो काबू से बाहर है’, अक्षरा सिंह ने खोली भोजपुरी इंडस्ट्री की पोल, बोलीं- बिचारी लड़किया…

Advertisement

Akshara Singh: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में कास्टिंग काउच पर बात की है. उन्होंने बताया कि अगर आप चाहोगे तो आप करोगे कंप्रोमाइज, अगर नहीं चाहोगे तो दुनिया की कोई ताकत करवा लेगी क्या?

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के अलावा फैंस उनके बेबाक अंदाज के लिए भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. जानकारी हो कि एक्ट्रेस पावर स्टार पवन सिंह के साथ भी कई वक्त तक रिलेशनशिप में रहीं, फिर उन दोनों का रिश्ता टूट गया. एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यूज में पवन सिंह पर आरोप भी लगाए. इसी बीच अब उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

कास्टिंग काउच क्या बोलीं अक्षरा?

अक्षरा सिंह ने हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “शोषण तो हर जगह है. हर फील्ड में है. जहां तक इंडस्ट्री की बात है. तो ये आप पर है, आप इसे किस तरह से लेना चाहते हैं… अगर आप चाहोगे तो आप करोगे कंप्रोमाइज, अगर नहीं चाहोगे तो दुनिया की कोई ताकत करवा लेगी क्या? नहीं करा पाएगी. ये आप ही हैं जो चुनते हैं. फिर आप ये चुन क्यों रहे हैं. जिनको वैसे जाना है वो जा रहे हैं, जिनको अपने उसूल पर रहना है वो ऐसे रह रहे हैं. सबकी अपनी च्वाइस है…हम रोक नहीं सकते हैं.

“यहां हर महीने 20 बार प्यार होता है”

अक्षरा सिंह से इंटरव्यू में जब यह सवाल किया गया कि क्या ये सही है कि या तो कंप्रोमाइज करो या काम नहीं मिलेगा? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब में कहा, “यहां पर प्यार होता है, कंप्रोमाइज नहीं होता है, यहां डायरेक्ट प्यार होता है…यहां हर महीने 20 बार प्यार हो जाता है. फिर बदल जाता है. फिर लड़कियां ही गलत हो जाती हैं. लड़कियों को गलत बोलने लगते हैं लोग. उन्होंने आगे कहा, “यहां पर कंप्रोमाइज नहीं होता है, यहां इमोशन हैं. यहां तो दिलों में भरपूर इमोशन हैं. भावनाएं भरी हुई हैं. सबके मन में भावनाओं की कमी नहीं है. सब एक दम प्यार करने में आगे रहते हैं.” इसी बीच जब उन्हें टोका गया कि यह तो ब्लफ (धोखा) है तो अक्षरा ने कहा, ‘शब्द तो प्यार ही है.’

‘बाबू तो काबू से बाहर है भैया…’

अक्षरा ने आगे कहा, “बेचारी लड़कियां. सबको ऐसा लगता है कि आले मेला बाबू मुझे प्याल कल लहा है, लेकिन बाबू तो काबू से बाहर है भैया…यहां प्यार बहुत आम चीज है. चंद लोग हैं. 90 और 10 पर्सेंट वाला हिसाब है. चंद लोग सीरियस भी हैं. चंद लोग बस ऐसे ही प्यार कर रहे हैं.”

यह भी देखें: पत्नी ज्योति सिंह ने फोटो संग लगाई डुबकी तो पवन सिंह ने किया रिएक्ट, बोले- भक्ति भाव भी मजाक बन गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels