Bhabiji Ghar Par Hain Movie: टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ शुरू से ही लोगों का फेवरेट रहा है. इसके मजेदार किरदारों ने दर्शकों को सालों तक हंसाया है. अब पहली बार इस शो की दुनिया टीवी से निकलकर बड़े पर्दे पर पहुंचने वाली है. मेकर्स ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि शो पर बनाई गई फिल्म ‘भाभी जी घर पर हैं–फन ऑन द रन’ अगले साल फरवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह खबर सामने आते ही शो के फैंस में जबरदस्त उत्साह है क्योंकि पहली बार ये पॉपुलर टीवी कैरेक्टर्स एक नई कहानी के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे.
फिल्म में हुई नए किरदारों की एंट्री
फिल्म में वही पुराने और पसंद किए जाने वाले किरदार नजर आएंगे. विभूति नारायण मिश्रा का बिंदास अंदाज, तिवारी जी और उनका बिजनेस, अंगूरी भाभी की मासूमियत और उनका ‘सही पकड़े हैं’ और अनिता भाभी का ग्लैमर. इसके साथ-साथ हप्पू सिंह का ‘नौ नौ करवटिया’ और सक्सेना जी की अजीबोगरीब हरकतें भी स्क्रीन पर खूब हंसी बटोरने वाली हैं. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर और फर्स्ट लुक भी शेयर किया है, जिससे लगता है कि यह फिल्म बड़े लेवल पर बनाई जा रही है. साथ ही शो की स्टार कास्ट के साथ रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ और मुकेश तिवारी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
कैसा होगा इस फिल्म का कॉन्सेप्ट?
भोजपुरी के इन दिग्गज कलाकारों के आने से फिल्म में कॉमेडी का तड़का और भी जोरदार होने वाला है. टीवी के फेमस किरदार और इन बड़े सितारों की कॉमेडी का मिश्रण थिएटर में खूब धमाल मचाएगा. हालांकि फिल्म की कहानी अभी सामने नहीं आई है लेकिन फिल्म के टाइटल ‘फन ऑन द रन’ से लगता है कि कहानी किसी बड़े एडवेंचर पर जाएगी. दर्शकों को सिर्फ पड़ोसियों की नोकझोंक नहीं, बल्कि हंसी, मस्ती और रोमांच सब कुछ भरपूर मिलेगा.

