21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आशा नेगी ने ऋत्विक धनजानी के साथ हुए ब्रेकअप पर किया खुलासा, बोलीं- इस वजह से लोगों ने किया जज…

एक्टर कुणाल खेमू स्टारर अभय (Abhay 3) अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

एक्टर कुणाल खेमू स्टारर अभय (Abhay 3) अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पिछले सीज़न में प्रशंसकों ने आशा नेगी (Asha Negi) का एक ‘अच्छी लड़की से खलनायक’ में बदलते देखा. अब हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कुणाल खेमू ने साझा किया कि, अगर लोगों ने पिछले सीज़न में उसे बुरा पाया तो वे सीजन 3 में उन्हें देखकर हैरान रह जायेंगे.

आशा नेगी ने इस इंटरव्यू में बातचीत में कहा, “आपका दिमाग चकरा जाएगा. मेरे लिए भी स्क्रिप्ट को प्रोसेस करना इतना मुश्किल था. किरदार काफी अलग है. ऐसी किसी चीज से संबंध बनाना आसान नहीं है. जैसा कि इसे निभाने के लिए जरूरत है, कुछ चीजें मुश्किल हो जाएंगी. लेकिन हाँ, यह वाकई बहुत मज़ेदार था. ” आशा नेगी ने कहा कि, उन्हें प्रशंसकों से बहुत सारे मैसेज मिले, जो उन्हें ग्रे शेड्स वाले किरदार को देखकर हैरान थे.

कई कलाकार हैं जो ग्रे शेड्स का किरदार निभाने के बाद मानसिक रूप से प्रभावित हो जाते हैं. हालांकि, आशा नेगी ने माना कि वह आसानी से स्विच ऑफ कर देती हैं. अभय 3 की शूटिंग कठिन नहीं थी. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं इस तरह खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं क्योंकि, एक कट के बाद, मैं किरदार में नहीं रहती, और अपने चिलिंग मोड में वापस जा सकती हूं. कुछ सीन ऐसे होते हैं जहां आपको बहुत रोना आता है. लेकिन अभय 3 में मैं एक मनोरोगी हूं जिसे क्राइम करते हुए बहुत मजा आता है. तो मजा आ गया.”

वहीं आशा नेगी जहां सफलता की सीढ़ी चढ़ती हैं, वहीं कई लोग ऋत्विक धनजानी के साथ ब्रेकअप के लिए दोष देकर उन्हें नीचे गिराने की कोशिश करते हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि लूडो की रिलीज और उनका ब्रेकअप एक ही समय हुआ था.

Also Read: ‘Kacha Badam’ फेम भुबन बड्याकर ने इस वजह से बेच दी सेकेंड हैंड कार, खुद किया खुलासा

एक्ट्रेस ने कहा, “कई ऐसे थे जिन्होंने कहा कि उसने सिर्फ एक फिल्म की है और उनका ब्रेकअप हो गया. उन्होंने कहा, ‘अब तो फिल्म अभिनेत्री बन गई है, वह उसे क्यों डेट करेगी’ इस तरह लोग बिना सोचे-समझे जज करते हैं. वे अपना खुद का दृष्टिकोण बनाते हैं, जो बहुत दुखद है. जो कुछ हुआ, वह मेरे और उसके बीच था. हमारे बीच बहुत प्यार और सम्मान है, और मुझे नहीं लगता कि किसी और को परेशान होना चाहिए.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel