12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arpita Mukherjee: मॉडलिंग से लेकर बंगाल के मंत्री तक का सफर, जानें कौन है अर्पिता मुखर्जी

पश्चिम बंगाल की मशहूर अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी इन-दिनों सुर्खियों में है. अर्पिता ने छह उड़िया फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें ‘बंदे उत्कल जननी' और ‘प्रेम रोगी' शामिल है, ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं.

फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री और पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) इन-दिनों सुर्खियों में है. अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नगदी बरामद होने और पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तारी को लेकर वह आजकल चर्चा के केंद्र में हैं. शुक्रवार रात में कथित नगद बरामदगी के बाद से सोशल मीडिया में उनके तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संग रिश्तों को लेकर तरह-तरह की अटकलों की भरमार है.

मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत

साल 2008 से 2014 के बीच बंगाली और उड़िया फिल्म उद्योग में सक्रिय रहीं मुखर्जी ने मॉडलिंग भी की, लेकिन मनोरंजन उद्योग में सीमित सफलता के बावजूद अर्पिता दक्षिण कोलकाता के जोका इलाके में एक शानदार अपार्टमेंट की मालकिन हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने कहा कि वह नियमित रूप से शहर में हुक्का बार जाती थीं और बैंकॉक और सिंगापुर जैसी जगहों की भी यात्रा करती थीं. वह शहर के उत्तरी उपनगर के बेलघोरिया के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं और कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग करती रही हैं.

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं अर्पिता

इंडस्ट्री के सूत्रों ने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद उनकी शादी झारग्राम के एक व्यवसायी से हुई थी, लेकिन शादी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि वह कोलकाता लौट आई थीं. अर्पिता ने छह उड़िया फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें ‘बंदे उत्कल जननी’ और ‘प्रेम रोगी’ शामिल है, ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. उन्होंने चंद्रचूड़ सिंह द्वारा सह-अभिनीत ‘केमिटी ए बंधन’ (2011) और अनुभव मोहंती के साथ वर्ष 2010 की फिल्म ‘मु काना एते खराप’ (2010) में भी अभिनय किया. उनकी आखिरी उड़िया फिल्म 2012 में ‘राजू आवारा’ आई थी. अर्पिता की बंगाली फिल्मों जैसे ‘भूत इन रोजविल’, ‘जीना द एंडलेस लव’, ‘बिदेहर खोंजे रवींद्रथ’, ‘मामा भगने’ और ‘पार्टनर’ में छोटी भूमिकाएं थीं, लेकिन वह वर्ष 2014 के बाद से फिल्मों में नहीं देखी गईं.

फिल्म निर्माता संघमित्रा चौधरी ने कही ये बात

भाजपा नेता और फिल्म निर्माता संघमित्रा चौधरी ने कहा कि उन्होंने मुखर्जी को वर्ष 2013 से पहले तीन फिल्मों में भूमिका दी थी. संघमित्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”वह एक शालीन पृष्ठभूमि की एक युवा, सुंदर और प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं. मैंने हमेशा नए लोगों को लेने की कोशिश की. वर्ष 2013 में मेरे भाजपा में शामिल होने के बाद हम एक दूसरे के संपर्क में नहीं रहे.” संघमित्रा ने आगे कहा कि उन्हें बाद में एहसास हुआ कि अर्पिता अति महत्वाकांक्षी थीं.

Also Read: …और रो पड़ीं अर्पिता मुखर्जी, कहा- मेरा किसी राजनीतिक दल से वास्ता नहीं, मेरी मां का ख्याल रखना
अर्पिता मुखर्जी मामले में बोले संघमित्रा चौधरी

अर्पिता मुखर्जी के अपार्टमेंट से कथित तौर पर बड़ी मात्रा में धन की बरामदगी पर, संघमित्रा चौधरी ने कहा, ”मैं उनके इस तरह के विवाद में पड़ने से स्तब्ध थी. उन्हें जेल भी हो सकती है. इसके लिए मुझे खेद है.” सोशल मीडिया पर वायरल कथित तस्वीरों और वीडियो में अर्पिता, पार्थ चटर्जी और यहां तक कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मंच साझा करते दिख रही हैं. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा ट्विटर पर साझा की गई एक तस्वीर में मुखर्जी भी तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई को शहीद दिवस पर आयोजित रैली में शामिल रहीं. हालांकि पीटीआई-भाषा स्वतंत्र रूप से इन तस्वीरों और वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करती. (भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel