15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपूर्व अग्निहोत्री-शिल्पा सकलानी शादी के 18 साल बाद बने मम्मी-पापा, क्यूट VIDEO शेयर कर बताया बेबी का नाम

टीवी एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी के घर खुशियों की किलकारी गुंजी है. कपल शादी के 18 साल बाद एक प्यारी सी गुड़िया के माता-पिता बने है. दोनों ने एक वीडियो शेयर कर बेबी गर्ल के नाम का भी खुलासा किया है.

Apurva Agnihotri and Shilpa Saklani Baby Girl: टीवी एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री और (Apurva Agnihotri) और फेमस एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी (Shilpa Saklani) के घर में इन-दिनों जश्न का माहौल है. हो भी क्यों न दोनों कपल शादी के 18 साल बाद मम्मी-पापा बने है. शिल्पा ने क्यूट सी बेबी गर्ल को जन्म दिया है. स्टार्स ने अब बिना देर किए बेटी का चेहरा दिखाया और उसके नाम का भी खुलासा कर दिया है. नेटीजन्स स्टार कपल को बेटी के जन्म की बधाईयां दे रहे हैं.

कपल ने शेयर किया वीडियो

एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर एक प्यार सा वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ पोज देते दिखाई दे रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये कपल बेटी को कभी किस करते हुए, तो कभी उसकी ओर देखते हुए पोज दे रहे हैं. दोनों ने बेटी का नाम ईशानी कानू अग्निहोत्री रखा है. तसवीरों में नन्ही गुड़िया ने पिंक कलर का फ्रॉक पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने हेयरबैंड लगा रखा है.

नन्ही परी का नाम किया रिवील

अपूर्व (Apurva Agnihotri) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “और ऐसे ही, यह जन्मदिन मेरे जीवन का सबसे खास जन्मदिन बन गया, क्योंकि भगवान ने हमें अब तक का सबसे खास, अविश्वसनीय, अद्भुत, चमत्कारी गिफ्ट दिया है…अपार खुशी के साथ मैं अपनी प्यारी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री से आप सब को मिलवाना चाहते हैं…कृपया उसे अपना प्यार और आशीर्वाद दें. कपल की वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. अभिनेता करणवीर बोहरा ने कमेंट किया, “आप माता-पिता हैं…याहू”. अभिनव शुक्ला ने लिखा, “आईकेयू”. किश्वर मर्चेंट ने कमेंट किया, “बधाई आप लोगों के लिए ढेर सारा प्यार”. एक यूजर ने लिखा, ”आप दोनों के लिए बहुत खुश हैं…आपके परिवार को बहुत-बहुत आशीर्वाद”.

अपूर्व-शिल्पा की लव लाइफ

अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा अग्निहोत्री ने 2004 में शादी की थी. दोनों ने सीजन सात में सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में भाग लिया था. शिल्पा को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से खूब पॉपुलैरिटी मिली. अपूर्वा ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में अपने काम से घर-घर में सबकी चहेती बन गई.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel