11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa की ‘काव्या’ ऐसे सेलिब्रेट करेगी होली, मदालसा शर्मा ने बताया अपना सेलिब्रेशन प्लान

अनुपमा की मदालसा शर्मा ने अपने होली प्लान्स के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने बताया कि, इस साल होली के लिए कोई विशेष योजना नहीं है. इस साल मौसम बेहद गर्म है और इसलिए मेरा बाहर जाने और खेलने का मन नहीं है. लेकिन मुझे याद है कि कैसे हम बच्चों के रूप में तेज धूप में खेलते थे.

Anupamaa Kavya Aka Madalsa Sharma: स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) काव्या के रोल से आज घर- घर में पहचानी जाती है. मदालसा निगेटिव रोल निभाकर काफी पॉपुलर हो गई है. शो में इन दिनों होली का ट्रैक चल रहा है, जिसमें शाह परिवार रंगों में रंगा दिख रहा है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने होली प्लान्स के बारे में बताया. तो चलिए आपको बताते है मदालसा कैसे होली खेलने वाली है.

मदालसा शर्मा का इस बार होली पर कोई खास प्लान नहीं है. ईटाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘इस साल होली के लिए कोई विशेष योजना नहीं है. इस साल मौसम बेहद गर्म है और इसलिए मेरा बाहर जाने और खेलने का मन नहीं है. लेकिन मुझे याद है कि कैसे हम बच्चों के रूप में तेज धूप में खेलते थे.’

बचपन की याद

मदालसा शर्मा ने आगे कहा, ‘मैंने आराम करने और होली घर के अंदर मनाने की योजना बनाई है. मैं शूटिंग भी करूंगी.” पुराने दिनों का याद कर एक्ट्रे बताती है, “दोस्तों और परिवार के साथ खेलने के लिए होली हमेशा रोमांचक होती है. हर साल कार्यक्रम और पार्टियां आयोजित की जाती थी. मुझे इस त्योहार के दौरान रेन डांस और पानी के गुब्बारे की याद आती है. कभी-कभी हम ऐसे दोस्तों से मिलते हैं जिनसे हम लंबे समय से नहीं मिले है.’

Also Read: Anupama 18 March Episode:वनराज का प्लान हुआ फेल,अनुपमा पर चढ़ा अनुज के प्यार का रंग, होली पर आएगा ट्विस्ट

अनुपमा में होली वाला ट्रैक

मदालसा शर्मा कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि मैं पहले ही होली मना चुकी हूं क्योंकि हमने सेट पर एक सीक्वेंस की शूटिंग की थी. यह मजेदार था.’ बता दें कि अनुपमा में इन दिनों होली का ही ट्रैक चल रहा है. सब रंग खेल रहे है. हालांकि काव्या, वनराज को रंग खेलने के लिए बुलाती है, लेकिन वो नहीं आता.

इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

बता दें कि मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म ‘फिटिंग’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. ये फिल्म 2009 में आई थी. इसके अलावा वो ‘सम्राट एंड कंपनी’ और ‘पैसा हो पैसा’ में नजर आ चुकी है. गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने मिमोह चक्रवर्ती की पत्नी है औऱ मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel