14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Update: शाह परिवार में छोटी अनु के आने से होगा हंगामा! अनुपमा-अनुज की बेटी को मिलेगा सबका साथ

अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. शाह परिवार से मिलने छोटी अनु अपने माता-पिता अनुपमा-अनुज के साथ आती है. बा उसे देखकर नाराज हो जाती है.

Anupamaa Episode Update: सुपरहिट शो अनुपमा (Anupamaa) में दर्शकों को जबरदस्त टर्न देखने मिल रहा है. हर एक एपिसोड काफी दिलचस्प है. अनुपमा और अनुज ने अनु को गोद लिया है और वो पेरेंट्स बन गए है. छोटी अनु को शाह परिवार से मिलवाने के लिए दोनों लेकर आते है. इस दौरान बा उससे मिलकर बिल्कुल खुश नहीं होती. अब देखना होगा कि अनु को शाह फैमिली स्वीकार करेंगे या नहीं?

अनुपमा अपडेट

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को लेकर अनुज और अनुपमा आते है. इस दौरान बा से मिलकर अनु उसे बा नानी कहती है. लेकिन बा उसपर प्यार नहीं लुटाती है. वो मुंह बनाकर उससे साइड होकर चली जाती है. बा के एक्सप्रेशन से लगता है कि वो अनुपमा-अनुज के फैसले से खुश बिल्कुल नहीं है.

https://www.instagram.com/p/CgDxRsijLCD/
छोटी अनु मिलेगी सबसे

छोटी अनु शाह परिवार में सबसे एक-एक कर मिलती है. वो किंजल के बेबी का ख्याल रखने के बारे में भी कहती है. इसके अलावा वो समर औऱ पारितोष से मिलती है, लेकिन पारितोष भी उसे देखकर खुश नहीं दिखता. जबकि पाखी भी थोड़ी उखड़ी दिखती है. वो उसे देखकर मुंह बना लेगी. शाह फैमिली इस बात से नाराज होंगे कि उन्होंने अनु को गोद क्यों लिया.

https://www.instagram.com/p/CgDvMJ-jIWs/
बरखा और अंकुश परेशान

वहीं, कपाड़िया परिवार में भी छोटी अनु के बारे में पहले किसी को पता नहीं था. जब वो आई तो बरखा और अंकुश उसे देखकर काफी परेशान हो गए थे. बरखा इस बात को लेकर अनुज को बुरा भी कहती है, जिसका वो उसे करारा जवाब देता है. बरखा और अंकुश इस बात से अपसेट है कि उनके हाथ से प्रॉपर्टी कही चली ना जाए.

https://www.instagram.com/p/CgDxhK3jTOV/
क्या होगा आगे?

अब देखना होगा कि अनुपमा के तीनों बच्चे छोटी अनु को पूरी तरह दिल से स्वीकार कर पाते है या नहीं. क्या अनुपमा छोटी अनु के चक्कर में पाखी, समर, पारितोष से दूर हो जाएगी. आने वाला सप्ताह कई मजेदार ट्विस्ट लेकर आ रहा है.

Also Read: Anupama Upcoming Twist: अनुपमा से दूर हो जाएगा अनुज? होगा खतरनाक एक्सीडेंट!आने वाला है ये जबरदस्त ट्विस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें