13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa 6 Upcoming Twist: अनुज हो जायेंगे लापता! किंजल से तलाक मांगेगा पारितोष

अनुपमा अब एक घरेलू नाम बन गई हैं. राजन शाही के हिट शो में रूपाली गांगुली द्वारा निभाया गया किरदार हर किसी का पसंदीदा बन गया है.

अनुपमा अब एक घरेलू नाम बन गई हैं. राजन शाही के हिट शो में रूपाली गांगुली द्वारा निभाया गया किरदार हर किसी का पसंदीदा बन गया है. इसके लेटेस्ट ट्विस्ट और टर्न अनुपमा को वर्तमान में सबसे अधिक टीआरपी लेने वाले शो में से एक है. शो में अब 7 धमाकेदार ट्विस्ट आने को तैयार है. अनुपमा और अनुज जहां करीब आएंगे, वहीं परितोष किंजल का तलाक हो जायेगा. यहां पढ़ें…

अनुज हो जायेंगे लापता

शो के ट्रैक के अनुसार, अनुज अब अनु के साथ उसके घर में रह रहा हैं. बा, अनु को फोन करके उसकी हरकतों के बारे में सवाल करेगी. बा अनु पर चिल्लाती है और उससे सवाल करती है कि वह ऐसे आदमी के साथ कैसे रह सकती है जिससे उसकी शादी नहीं हुई है. अनुज यह सब सुन लेता है और घर से निकल जाता है. अनु बहुत परेशान हो जाती है क्योंकि वह उसे घर में कहीं नहीं मिलता.

अनु का पड़ोसी बन गया अनुज!

लेकिन उनके फैंस को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. थोड़ी देर बाद अनुज, अनु के घर लौट आएगा. वह उससे बहुत नाराज हो जाएगी और उनदोनों के बीच एक मीठी तकरार देखने को मिलेगी. बाद में, अनु अनुज को बताएगी कि उसने उसके लिए पड़ोसी का घर किराए पर लिया है. तो अनु और अनुज पड़ोसी होंगे.

अनु ने अपने प्यार का किया इजहार!

वैलेंटाइन्स डे स्पेशल एपिसोड में, हम अनु को आखिरकार अनुज से अपने प्यार का इजहार करते हुए देखेंगे. वह अपनी इमोशंस को प्रकट करेगी और अनुज की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा. अनु उसके लिए अच्छे से ड्रेस अप भी करेगी.

परितोष ने किंजल से मांगा तलाक!

किंजल परितोष के लिए कुछ खास प्लान करेगी. हालांकि, वह उसे उसके जीवन का सबसे बड़ा झटका देगा. वह तलाक के कागजात उसे सौंप देगा. इसकी वजह क्या होगी यह तो शो देखने के बाद ही पता चल पायेगा.

Also Read: Pushpa एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने प्यार और शादी को लेकर किया ये खुलासा, इस एक्टर संग जुड़ रहा नाम
काव्या वनराज को दिल जीतने की करेगी कोशिश

काव्या एकबार फिर वनराज के करीब जाने की कोशिश करेगी. वो वैलेंटाइन डे के मौके पर कुछ स्पेशल करनेवाली हैं. वो उसे ऑफिस जाने से रोकती हैं और उसके साथ वक्त बिताने के लिए कहती हैं. अब दोनों एकदूसरे के करीब आयेंगे या नहीं, इसके लिए आनेवाले एपिसोड का इंतजार करना होगा.

समर और नंदिनी आयेंगे करीब

आने वाले एपिसोड में हम समर और नंदिनी को करीब आते देखेंगे. वह उसे वैलेंटाइन डे के दौरान एकदूसरे को प्यार से किस करेंगे. बीच में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि अब दोनों के रिश्ते सुधर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel