Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस का शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी के बदौलत टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर वापस आ गया है. इन-दिनों कहानी राही और प्रेम के इर्द-गिर्द घूम रही है. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, इसलिए तो शाह और कोठारी परिवार ने दोनों की शादी करवाने का फैसला किया. कपल के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. परिवार वाले खुशी से झूम रहे हैं. इधर माही अंदर ही अंदर दुखी है, क्योंकि वह अब भी प्रेम से प्यार करती है.
राही की मिठाई खराब करती है माही
अनुपमा ने लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अनु ने कोठारियों को लंच पर इनवाइट किया. सभी आते हैं और अरेंजमेंट्स देखकर खुश हो जाते हैं. हालांकि, जब राही को चमकने का मौका मिलता है, तो माही जानबूझकर उसकी ओर से बनाई गई मिठाई को खराब कर देती है. हालांकि अनु को यह सब पता चल जाता है और वह माही को चेतावनी देती है कि अगर उसने दोबारा ऐसी हरकत की, तो वह चुप नहीं रहेगी.
कृष्णकुंज में रहेंगे कोठारी
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में, हम देखेंगे कि पराग को कोठारी हवेली में चोरी के प्रयास के बारे में जानकारी मिलती है. वह इस बात की जानकारी दोनों परिवारों को देगा और सलाह देगा कि अभी कुछ दिन तक वह होटल में ही रहें. हालांकि, हसमुख कहते हैं कि कोठारी शाह फैमिली के साथ रह सकते हैं. इससे दोनों परिवारों को जुड़ने का मौका मिलेगा. सभी की सहमति से, कोठारी ने फिलहाल कृष्णकुंज में रहने का फैसला किया.
शाह और कोठारी खेलेंगे क्रिकेट मैच
माहौल को बेहतर बनाने के लिए राही और प्रेम एक क्रिकेट मैच खेलने की प्लानिंग करते हैं. प्रेम पिच, विकेट और बैट लेकर आता हैं. इधर राही परिवार को इकट्ठा करती है और कहती है कि शादी का घर फीका नहीं होना चाहिए और क्रिकेट चैंपियनशिप उत्साह लाने का सबसे अच्छा तरीका है.
प्रेम की फैमिली का मैच में रहता है खराब प्रदर्शन
मैच शुरू होते ही अनुपमा गेंदबाजी करती है. जबकि राही बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालती है. शाह ने अच्छा प्रदर्शन किया और कोठारी टीम के अधिकांश सदस्यों को एक-एक करके आउट करने में सफल रहे. जैसे ही लीला आत्मविश्वास से यह अनाउंस करती है कि दूल्हे की टीम हार गई है, पराग आगे बढ़कर सभी को शॉक्ड कर देता है. वह अपना ब्लेजर उतारकर और अपनी आस्तीन ऊपर करके बल्लेबाजी करने के लिए तैयार होता है, जिससे शाह को लगता है कि गेम कभी भी पलट सकता है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा की मांग में सिंदूर भरेगा अरमान, ये शख्स दोनों को लाएगा करीब