Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजनी, अनुपमा से रजनी पूछती है कि क्या उसकी टीम इवेंट में भाग ले रही. अनु इसपर हामी भरती है. रजनी बताती है कि वह इस इवेंट की चीफ गेस्ट होगी. अनु ये सुनकर नर्वस हो जाती है. रजनी उसे बताती है कि ये इवेंट ग्रैंड होगा क्योंकि इसमे कई जाने-माने लोग आने वाले हैं. दूसरी तरफ कोठारी हाउस में प्रार्थना से मोटी बा पूछती है कि वह क्यों अंश से मिलने गई थी. प्रार्थना कहती है कि वह उसका पति है और अपनी मर्जी से उससे मिलने गई थी.
अपने ही परिवार के खिलाफ जाएगी प्रार्थना?
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रार्थना अपने पिता पराग और मोटी बा से कहती है कि वह जब अपने बच्चे को जन्म दे देगी तो वह वापस अंश के पास चली जाएगी. मोटी बा उसे उसके फैसले पर दोबारा सोचने के लिए कहती है. प्रार्थना इस बात पर उससे नाराज हो जाती है और कहती है कि वह अब कितनी शादियों को तोड़ना चाहती है. राजा उसकी बात सुनकर खुश हो जाता है. वह सोचता है कि किसी ने तो मोटी बा के सामने बोलने की हिम्मत रखी है. दूसरी तरफ अनु, इशानी का पहला ऐड देखने के लिए काफी उत्साहित होती है. शाह हाउस में सब कोई ऐड देखने के लिए एक्साइटेड होते हैं.
रजनी के बदले तेवर
कोठारी हाउस में भी मोटी बा और पराग, इशानी के ऐड को देखने के लिए एक्साइटमेंट दिखाते हैं. जब ऐड आता है तब अनु और इशानी देखकर हैरान हो जाते हैं कि वह पूरी तरह से बदला हुआ होता है. मोटी बा फिर से एक बार शाह परिवार का मजाक उड़ाता है. राही को इशानी की चिंता होती है. पाखी भी बदले हुए ऐड को देखकर हैरान हो जाती है. इशानी काफी परेशान हो जाती है और अनु उसे हौसला देती है. परी भी उसे हौसला देती है. अनु उसे फिर से कोशिश करने के लिए कहती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजनी चॉल के रीडेवलपमेंट में 50% हिस्सा मांगती है.

यह भी पढ़ें– Anupama Twist: रजनी की कहानी सुनकर अनुपमा का पसीजेगा दिल, परी के लिए नया आइडिया सोचेगी उसकी दादी

