31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Anupama में लीप के बाद इस शख्स की होगी नई एंट्री, क्या अनुपमा की लाइफ में आएगी परेशानियां

Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा जल्द ही लीप लेने वाला है, जिसके बाद नई कहानी के साथ और भी बेहतरीन कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगा. जहां और्रा भटनागर ने शो को अलविदा कह दिया है. वहीं अब एक नई एंट्री होने जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Anupama: अनुपमा अपने दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देने के लिए एक और लीप लेने के लिए तैयार है. राजन शाही की ओर से निर्मित इस शो में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अनु और अनुज की लवस्टोरी देखना दर्शकों को काफी पसंद है. वैसे तो अब तक शो में कई लीप आ चुके हैं, लेकिन अब जेनरेशन लीप आने वाला है. जिसमें कई पुराने कलाकार बाहर हो जाएंगे और नए स्टार्स की एंट्री होगी और कहानी में उनके इर्द-गिर्द ही घूमेगी.

अनुपमा के नए प्रोमो में दिखी लीप की झलक

अनुपमा के मेकर्स ने बीते दिनों शो का धमाकेदार प्रोमो रिलीज किया. जिसमें हमें रूपाली गांगुली बिल्कुल अलग स्टाइल में देखने को मिली. वहीं आध्या भी बड़ी हो गई है, जो किरदार औरा भटनागर ने निभाया था वह अब अलीशा परवीन निभाएंगी. आध्या टूरिस्ट गाइड बनकर पैसा कमाने की कोशिश कर रही है और अपनी मां अनु से नफरत करती है.

शिवम खजूरिया होंगे नए लीड

शिवम खजूरिया जो ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा थे, अनुपमा में नए हीरो बनने जा रहे हैं. वह आशा भवन का हिस्सा होंगे और अनु को उसके सभी कामों में मदद करेंगे. वह असल में अनु का बिजनेस पार्टनर है. अनु ‘अनु की रसोई’ चलाती हैं और अब शेफ हैं. हालांकि, वह अभी भी आर्थिक समस्या से जूझ रही है. प्रोमो में अनुज कपाड़िया नजर नहीं आ रहे हैं.

क्या रोनित रॉय की शो में होगी एंट्री

इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट की मानें तो सीरियल में लीप के बाद रोनित रॉय की एंट्री हो सकती है. वह एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने के लिए तैयार है, जो शो में और ज्यादा ड्रामा लेकर आएगा. हालांकि मेकर्स या फिर एक्टर में से किसी ने भी अभी इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Also Read- Anupama: अनुपमा के बेटे तोशु ने छोड़ा शो, बोले- मुझे नहीं लगता कि 21 साल…

Also Read- Anupama Upcoming Twist: आग में जलकर डिंपी की होगी मौत, ये शख्स होगा जिम्मेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel