19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert : बड़ा ट्विस्‍ट! वनराज ने परिवार को लेकर अनुपमा को दी ये धमकी

Anupama Spoiler Alert : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में आने वाले दिनों में क्या नया मोड़ लेगा, ये जानने के लिए दर्शक बेताब है. इन दिनों शो में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. वनराज अपना सामान लेने के लिए वापस शाह हाउस आता है. ये बात काव्या को मालूम हो जाता है, जिससे वो काफी नाराज होती है.

Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में आने वाले दिनों में क्या नया मोड़ लेगा, ये जानने के लिए दर्शक बेताब है. इन दिनों शो में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. वनराज अपना सामान लेने के लिए वापस शाह हाउस आता है. ये बात काव्या को मालूम हो जाता है, जिससे वो काफी नाराज होती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज अपनी फाइल्स लेने के लिए घर वापस आता है. जिसके बाद बा के कहने पर वो वहां खाने के लिए रूक जाता है. तभी काव्या को फोन उसे आता है और उसे पता चल जाता है कि वनराज घर गया हुआ है. इस बात पर वनराज औऱ काव्या की खूब लड़ाई होती है.

वनराज अनुपमा से कहता है कि जो-जो तुमने मुझसे छीना है, वो मैं तुमसे लेकर रहूंगा. वो कहता है कि तुम मेरे परिवार को मुझसे बहुत दूर ले गई हो, लेकिन बहुत जल्द सब मेरे पास होगे और तुम अकेली रह जाओगी. इस पर अनुपमा उसे मुंहतोड़ जबाव देती है. अनुपमा कहती है कि आप पहले ही बहुत कुछ खो चुके है, इससे पहले जो आपके पास है वो भी चला जाए, इससे पहले सम्भल जाए.

Also Read: Bigg Boss 14 Finale: क्या इस हफ्ते खत्म होने जा रहा है सलमान खान का शो? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि वनराज घर आकर बा को आवाज लगाता है, जिसे सुनकर वो खुशी से रोने लगती है. बाबूजी वनराज से कहते है कि एक रात में ही तुम्हारी अक्ल ठिकाने आ गई. इस पर वो कहता है कि उसकी कुछ फाइल्स यहां रह गई है, वो लेने आया है. वनराज बा को घर खर्च के लिए कुछ पैसे देता है, जिसे लेने से अनुपमा औऱ बाबूजी मना कर देते है. वो कहती है कि वर घर की जिम्मेदारी उठायेगी.

वनराज सोचता है कि जैसे तुमने मुझे मेरे परिवार से दूर किया, वैसे ही मैं तुम्हें तुम्हारे बच्चों से दूर कर दूंगा. पाखी वनराज को देखकर बहुत खुश होती है औऱ उससे वापस नहीं जाने की जिद करती है. वनराज पाखी को इमोशनल ब्लैकमेल करके उसे अपने साथ चलने के लिए कहता है. वनराज अनुपमा से कहता है कि पाखी को वो कुछ दिन बाद अपने साथ ले जाएगा.

Also Read: इस गाने पर सपना चौधरी ने किया जबर डांस, तहलका मचा रहा ये धमाकेदार Video

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें