21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert: अब होने वाली है अनुपमा की जिंदगी में अनुज की इंट्री, वनराज को लगेगा झटका!

Ram Kapoor entry in Rupali Ganguly and Sudhanshu Pandey Anupamaa: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) जब से लॉन्च हुआ है तभी से शो टीआरपी रेस में सबसे आगे चल रहा है. दर्शक शो पर खूब सारा प्यार बरसा रहे है. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर शो में लोगों को नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. अब इसमें राम कपूर की इंट्री होने वाली है जो अनुज का किरदार निभाने वाले है.

Ram Kapoor entry in Rupali Ganguly and Sudhanshu Pandey Anupamaa: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) जब से लॉन्च हुआ है तभी से शो टीआरपी रेस में सबसे आगे चल रहा है. दर्शक शो पर खूब सारा प्यार बरसा रहे है. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर शो में लोगों को नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. अब इसमें राम कपूर की इंट्री होने वाली है जो अनुज का किरदार निभाने वाले है.

अनुपमा में जब से वनराज औऱ काव्या की अफेयर की बातें पूरे परिवार को पता चली है तब से ही अनुपमा की जिंदगी बदल गई है. अनुपमा के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं था, लेकिन फिर भी वो इससे बाहर आई. अब शो में अनुज की एंट्री होगी जो अनुपमा का क्‍लासमेट है और उसे अनुपमा पर क्रश था.

टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा में टीवी एक्टर राम कपूर की इंट्री हो सकती है. राम अनुज का किरदार निभा सकते है. निर्माता राजन शाही ने इसपर बात करते हुए कहा कि, ‘मैं चाहता हूं कि राम कपूर अनुज की भूमिका निभाएं. हालांकि राम ये किरदार निभाते है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा. वहीं, सीरियल में जल्द ही वनराज और अनुपमा का तलाक होने वाला है.

Also Read: Anupama Upcoming Episode : इस शर्त पर पाखी लौटी अपने घर, वनराज ने काव्या को निकाला शाह परिवार से!

तलाक होने के बाद अनुपमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाएगी और फिर उसके जिंदगी में अनुज की इंट्री होगी. वहीं अगर राम कपूर की शो में इंट्री होती है तो शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आ सकता है. बता दें कि राम कई फिल्मों और शोज में नजर आ चुके है.

राम कपूर की पर्सनल लाइफ के बारें में बात करें तो उन्होंने गौतमी कपूर से शादी की हैं. दोनों ने 2003 में शादी की और अब उनके 2 बच्चे भी हैं सिया व अक्स. गौतमी को स्टार प्लस के शो ‘कहता है दिल’ शो में जया के किरदार से पहचान मिली थी. ‘घर एक मंदिर’ और ‘परवरिश सीजन टू’ जैसे शोज से वो लोकप्रिय होती चली गईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें