13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: अनुज नहीं अब ये शख्स होगा अनुपमा की जिंदगी में! फ्लाइट में बैठते ही कहेगा ये बातें

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि जल्द ही पांच साल का लीप आएगा और कहानी में खूब सारे टर्न एंड ट्विस्ट आएंगे. नये प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा खिड़की खोलती है, बाहर देखती है और फिर अपने हाथों को अपने कानों पर दबाते हुए उसे बंद कर देती है.

Anupama: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा इस समय सुर्खियों में है. शो की कहानी अब बदलने वाली है और सीरियल लीप लेने वाला है. अनुज और अनुपमा अलग हो जाएंगे और काव्या और डिंपी मां बन जाएगी. आज से नयी कहानी शुरू होगी. अनुपमा का हर कदम पर साथ देने वाली देविका एक बार फिर उसकी जिंदगी में नया ट्विस्ट लाने वाली है. देविका उसे अमेरिका का टिकट देगी और उसे अपने सपने पूरा करने के लिए कहेगी. अनुपमा के लाख मना करने के बाद भी देविका उसे अमेरिका जाने के लिए मना लेती है. अमेरिका जाने वाले फ्लाइट में अनुपमा होगी और उसके बाद दर्शक एक नया टर्न देखेंगे.

अनुपमा को याद आती है पुरानी बातें

अनुपमा में जल्द ही पांच साल का लीप आएगा और कहानी में खूब सारे टर्न एंड ट्विस्ट आएंगे. नये प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा खिड़की खोलती है, बाहर देखती है और फिर अपने हाथों को अपने कानों पर दबाते हुए उसे बंद कर देती है. उसकी कानों में वनराज, तोशु और बा के शब्द गूंजते है और उसे काफी पीड़ा होती है. वह अपना सिर अपनी मां के फोटो फ्रेम पर रखती है और कल्पना करती है कि उसकी मां उसके पीछे खड़ी है. वो अपनी मां से उसे अकेले छोड़कर जाने के बारे में पूछती है. उसकी मां उसे आगे की जिंदगी अच्छे से बिताने के लिए कहती है.

इस शख्स से हुई अनुपमा की मुलाकात

अगली सुबह अनुपमा अमेरिका जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वो अपने घर को बंद करती है और एक नये सफर की ओर बढ़ती है. एक छोटा बच्चा उसकी पहचान जोशीबेन के रूप में करता है. मुस्कुराते हुए वह निर्देश देती है और अलविदा कहती है, एक नई पहचान के साथ अपने प्रस्थान का खुलासा करती है. अनुपमा के सीट बेल्ट मुद्दे के कारण बिजनेस क्लास में उसे भेज दिया जाता है. वहां उसकी मुलाकात उनके बगल वाले शख्स से होती है. उसके बगल वाला व्यक्ति उसे पहचानता है और उसे “जय श्रीकृष्ण अनुपमा जी” कहकर संबोधित करता है. अनुपमा ने जवाब दिया “जय श्रीकृष्ण गोयनका जी.” वह पूछता है कि क्या यह उसकी पहली बार उड़ान है, तो अनुपमा बताती है कि पिछली बार वो अमेरिका नहीं जा पाई थी.

Also Read: Anupama: लीप के बाद अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया शख्स! अनुज से छूटेगा साथ, टूटेगा रिश्ता

गोयनका ने अनुपमा को दिलाया खुद पर भरोसा

गोयनका उसे विश्वास दिलाता है कि इस बार वह अपनी मंजिल तक पहुंचने के बाद भी ऊंची उड़ान भरेगी. जैसे ही फ्लाइट उड़ान भरती है, गोयनका जोशी बेन की रेसिपी की तारीफ करता है. हालांकि उसे पता चल जाता है कि अनुपमा ही जोशी बेन है, लेकिन वो इसके बारे में कुछ नहीं कहता है. बता दें कि गोयनका के किरदार में ये रिश्ता क्या कहलाता है में मनीष का रोल निभाने वाले एक्टर सचिन त्यागी है. हालांकि अमेरिका में वो उनकी किस तरह से मदद करते है, ये देखना दिलचस्प होगा.

अनुज की लाइफ में आएगी नयी औरत

अनुपमा की जिंदगी में सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बार में दर्शकों ने कभी सोचा नहीं होगा. कहा जा रहा है कि अनुज जिंदगी में नई लड़की की एंट्री होगी. अनुपमा से अलग होने के बाद अनुज की लाइफ में नयी लड़की आएगी. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने अनुज की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने के लिए आयशा सिंह, सुकृति कांडपाल और सना मकबूल को अप्रोच किया गया है. आयशा आखिरी बार ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई के रोल में दिखी थी. फैंस उनके कमबैक का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्मीबीट के एक रिपोर्ट की मानें तो एक सूत्र ने कहा, “हां, अनुपमा में गौरव खन्ना की प्रेमिका की भूमिका निभाने के लिए आयशा सिंह और अन्य अभिनेत्रियों से संपर्क किया गया है. हालांकि, गुम है किसी के प्यार में की अभिनेत्री ने इसके लिए अपनी स्थिति की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने अभी तक इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है. राजन शाही और कास्टिंग टीम लीप के बाद नए कलाकारों की शुरूआत के साथ नाटक को मसाला देना चाहते हैं.”

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel