Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. शो की लेटेस्ट कहानी अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया के इर्द-गिर्द घूम रही है. जहां दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. शाह हाउस में उनके रिश्ते से काफी खुश है. इधर कोठारी परिवार को बहू के रूप में राही पसंद है. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है. अब अद्रिजा ने भी शिवम संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.
अद्रिजा ने शिवम खजूरिया संग रिश्ते पर की बात
अद्रिजा रॉय ने टेलीचक्कर संग बात करते हुए कहा, ”अगर आपकी अपने किसी सह-कलाकार के साथ अच्छी ट्यूनिंग है, तो वह निश्चित रूप से स्क्रीन पर दिखाई देगी. यही बात शिवम के साथ भी है. जब मैं पहले दिन सेट पर आई तो मुझे चीजों को समझने में थोड़ा समय लगा. उस दिन, मैं अपने क्रिएटिव से बात कर रही थी और शिवम वहां आया और अपना परिचय दिया. इस तरह हमारी बातचीत शुरू हुई.”
पहले दिन से अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं शिवम और अद्रिजा
अद्रिजा ने आगे कहा, ”शिवम संग मिलना बिल्कुल नॉर्मल था. पहले ही दिन हम दोनों को लगा कि हम एक-दूसरे को सदियों से जानते हैं. हम तुरंत एक-दूसरे से जुड़ गए. मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन हमारे बीच जो भी रिश्ता है, वह वाकई अच्छा है. हम हमेशा सीन से पहले एक-दूसरे के साथ ट्यूनिंग बिठाते हैं. हम दोनों एक-दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल हैं.”
अनुपमा की टीआरपी में हुआ था फेरबदल
सीरियल अनुपमा ने जबसे लीप लिया है, तबसे शो को कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा. सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना जैसे स्टार्स ने भी शो छोड़ दिया था. जिसके बाद टीआरपी टॉप से गिरकर चौथे नंबर पर आ गई. मेकर्स कहानी में ट्विस्ट और टर्न डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अनुपमा को अनुज की याद आती है और वह फूट फूटकर रोती है.
यह भी पढ़ें- Anupama Today’s Episode: वैलेंटाइन डे पर अनुपमा को आएगी अनुज की याद, शादी के बाद क्या राही बदल लेगी अपना नाम?