19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: अनुज-वनराज नहीं बल्कि ये सदस्य तोशु को पहुंचाएगा जेल, सबूत ढूंढ़ करेगा पर्दाफाश

Anupama: स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. अब लेटेस्ट एपिसोड में हम देखेंगे कि कैसे तोशु ने आखिरकार अपनी चोरी के बारे में वनराज को सारी सच्चाई बता दी. इधर किंजल अपने पति का पर्दाफाश करेगी.

Anupama: अनुपमा में ड्रामा की कोई कमी नहीं है. भले ही शो ने लीप लिया और दिखाया कि रूपाली गांगुली द्वारा अभिनीत अनुपमा आखिरकार अमेरिका में अपने जीवन के साथ आगे बढ़ रही है. इधर गौरव खन्ना द्वारा अभिनीत अनुज कपाड़िया अब बड़ा बिजनेसमैन बन चुका है और वह अपनी बेटी आध्या और मंगेतर श्रुति के साथ अमेरिका में रहता है. हाल ही के एपिसोड में दोनों की मुलाकात हुई है और ये एक दूसरे को देखकर काफी शॉक्ड और खुश भी है. अब सुधांशु पांडे यानी की वनराज और बा अमेरिका में हैं. किंजल और तोशु पहले से ही वहां मौजूद थे. अनुपमा अपने बंधन को पीछे छोड़ना चाहती थी, लेकिन सभी उसके पीछे-पीछे अमेरिका चले गए. हाल के एपिसोड में, हमने देखा कि अनुपमा को जेल जाना पड़ा क्योंकि उसके बैग में चोरी हुआ हार मिला.


तोशु को सलाखों के पीछे कौन डालेगा?
अनुपमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल में समय बिताना पड़ा, जब तक कि अनुज कपाड़िया और यशदीप उसे जेल से बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो गए. खैर, ये सब तोशु की वजह से हुआ है. वनराज तोशु पर शक करना शुरू करता है. उसे अपने बेटे के हावभाव सही नहीं लग रहे हैं. वह पूछता है कि क्या उसका डकैती से कोई लेना-देना है. तोशु ने उसे सच्चाई बताई और कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि गुंडे बेटी परी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे थे.


किंजल करेगी अपने पति का पर्दाफाश
वनराज उस पर बहुत क्रोधित हो जाता है और उसे खरी खोटी सुनाता है. वह आगे कहता है कि तोशु हमेशा अनुपमा के लिए मुसीबतें लेकर आता है. खैर, वनराज या अनुपमा नहीं, यह तोशु की पत्नी किंजल है, जो अब उसे सलाखों के पीछे डालने के लिए उसके खिलाफ सबूत ढूंढने के मिशन पर है. वह अनुपमा की बेगुनाही साबित करने वाली होगी. खैर, यह देखना बाकी है कि क्या तोशु किंजल को ऐसा करने देगा या फिर वह मुसीबतें खड़ी करेगा.

Read Also- Anupama Upcoming Twist: जेल में बिगड़ेगी अनुपमा की तबीयत, तोशु की हरकतों से वनराज को होगा शक


तोशु और किंजल का रिश्ता
पिछले दिनों तोशु और किंजल के रिश्ते में बड़ी उथल-पुथल देखी गई है. तोशु का कही और अफेयर चलने लगा था, जब किंजल मां बनने वाली थी. वे अलग होने की कगार पर थे, लेकिन तोशु की बीमारी के बाद दोनों फिर से एक हो गए. जरूरत पड़ने पर वह उसकी देखभाल करती थी. हालांकि, अमेरिका में उनका जीवन बहुत आसान नहीं रहा है. दोनों बात-बात पर लड़ाई किया करते थे, जिससे उनकी बेटी परेशान हो गई थी. हालांकि अमेरिका में अनुपमा ने अपनी मां होने का फर्ज पूरा किया और सबकी सेवा की.


अनुपमा-श्रुति में फंसा हुआ है अनुज
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह शो 2020 में शुरू हुआ और इस समय सबसे अच्छे टीवी शो में से एक है. लीप के बाद अनुपमा की कहानी में बड़ा मोड़ आ गया है. अनुपमा अमेरिका में स्पाइस एंड चटनी नाम के रेस्टोरेंट में काम करती हैं. यशदीप रेस्तरां का मालिक है और वह अनुपमा को पसंद भी करता है. अनुज भी अमेरिका में हैं और श्रुति से सगाई कर चुके हैं. वह अपनी बेटी आध्या के साथ रहता है जो अनुपमा से नफरत करती है. अनुज अभी भी अनुपमा से प्यार करता है. लेकिन श्रुति का दिल टूट गया है. हमने हाल ही में देखा कि कैसे श्रुति ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया और अब आध्या के साथ मुंबई में है. आध्या अनुज को मुंबई लाने की काफी कोशिश कर रही है लेकिन अब अनुपमा मुसीबत में फंस गई है.

Read Also- Anupama: जेल से छूटते ही अनुपमा पहुंची तोशू के घर, वनराज उठाएगा बड़ा कदम

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel