Anupama New Entry: सीरियल अनुपमा की कहानी नया टर्न ले चुकी है. अनु अपने परिवार वालों से दूर अकेले मुंबई में रह रही थी, लेकिन उसकी किस्मत उसे फिर से अहमदाबाद अपनों के पास ले आती है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि शाह और कोठारी परिवार अंश और प्रार्थना की शादी की तैयारियों में जुटे हुए है. लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि रक्षा बंधन के त्योहर पर सब कोई जमा होंगे. अंश की शादी के लिए राही शाह हाउस में है. ऐसे में कोठारी परिवार को लगेगा कि वह अनु के साथ फिर से मिल गई है.
राही पर मोटी बा और ख्याति डालेगी प्रेशर
अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि मोटी बा चाहती है कि प्रार्थना की शादी अंश से ना हो और वह गौतम के साथ रहे. वह नहीं चाहती कि उनके परिवार की इज्जत प्रार्थना की वजह से खराब हो. गौतम कोठारी परिवार की महिलाओं को राही के खिलाफ भड़काता है. ख्याति और मोटी बा राही और अनु का साथ में डांस वीडियो देखती है. ख्याति कहती है कि राही अपनी मां के जैसी ही है. राही ये सुनकर काफी दुखी हो जाती है. मोटी बा और ख्याति उसपर प्रेशर डालते हैं कि वह कोठारी परिवार के लिए अपनी वफादारी साबित करें. प्रेम ये देखकर परेशान हो जाता है.
अनुपमा में होगी नयी एंट्री
अनुपमा के आने वाले ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अनु अपने भाई भावेश के घर पहुंचती है. दरवाजे पर पहुंचते ही उसे भावेश की पत्नी की आवाज सुनाई देती है. उसकी पत्नी उसपर गुस्सा होती रहती है. वह भावेश से कहती है कि अगर वह अपनी पत्नी का ख्याल नहीं रख सकता था, तो उसे शादी नहीं करनी चाहिए थी. तभी भावेश दरवाजा खोलता है और दोनों भाई बहन एक-दूसरे को देखकर भावुक हो जाते हैं. भावेश की पत्नी अनु पर ताने कसती है कि उसकी बहन इतने साल उससे दूर रही तो अब भी उसे दूर ही रहना चाहिए था. भावेश की पत्नी कहती है कि उनके पास उसे देने के लिए कुछ नहीं है.
यह भी पढ़ें- War 2 Review: क्लाइमैक्स में चमके ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, सलमान खान की टाइगर 3 से बेहतर

