33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama में चांदनी भगवानानी के नई पाखी बनने पर मुस्कान बामने ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

अनुपमा में अब पाखी यानी मुस्कान बामने नजर नहीं आएंगी. मुस्कान पर्दे पर मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं, इस वजह से उन्होंने शो को छोड़ दिया. अब पाखी ने शो छोड़ने पर बात की है. साथ ही एक्ट्रेस ने चांदनी भगवानानी के लिए बड़ी बात कही है.

Anupama: सीरियल अनुपमा की कहानी लीप के बाद ज्यादा दिलचस्प हो गई है. लीप से पहले समर के मौत वाले ट्रैक की वजह से सीरियल की टीआरपी घट गई है. इस कारणवश शो ने नंबर एक वाला पोजिशन खो दिया था. अब शो में लीप आया है और पांच साल आगे कहानी बढ़ गई है. एक बार फिर से दर्शकों की दिलचस्पी इसमें बढ़ती जा रही है. अनुपमा और अनुज अमेरिका में है, लेकिन दोनों अलग-अलग है. अनुज के साथ छोटी अनु है और अनुपमा एकदम अकेली है. अमेरिका पहुंचते ही अनुपमा कई मुसबीतों में फंसती दिखी. हालांकि इन दिक्कतों के बाद भी अनुपमा ने सारी दिक्कतें दूर कर ली. वहीं, लीप के बाद पाखी का रोल निभा रही मुस्कान बामने ने शो को अलविदा कह दिया है. उनकी जगह शो में चांदनी भगवानानी लेंगी. अब इसपर मुस्कान ने बात की है.

अनुपमा को मुस्कान बामने ने कहा अलविदा

अनुपमा में अब पाखी यानी मुस्कान बामने नजर नहीं आएंगी. मुस्कान पर्दे पर मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं, इस वजह से उन्होंने शो को छोड़ दिया. अब पाखी ने शो छोड़ने पर बात की है. पिंकविला से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि “मेरे परिवार को अच्छी तरह से पता था कि जब भी शो में मुझे मां का किरदार निभाने की जरूरत होगी, मैं शो छोड़ दूंगी. इसलिए, मेरा परिवार इस फैसले पर मेरे साथ था.”

मुस्कान बामने को रिप्लेस करेगी चांदनी भगवानानी

अनुपमा में मुस्कान बामने की जगह चांदनी भगवानानी लेंगी और इस बार में एक्ट्रेस ने कहा, वह चांदनी को पाखी के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं. मुस्कान ने यह भी खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया पर चांदनी तक पहुंची और उसे शुभकामनाएं दीं और उसने भी उसी तरह जवाब दिया. बता दें कि मुस्कान ने पाखी का रोल अनुपमा में तीन साल तक निभाया. हालांकि उनके जाने से फैंस शो में उन्हें देखना मिस करेंगे. शो में उनका स्वीट और बदतमीज कैरेक्टर दर्शकों को काफी पसंद आता था.

मुस्कान बामने ने कही ये बात

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, पाखी ने कहा कि वह अब अनुपमा का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें निर्माताओं से पुष्टि मिल गई है. मुस्कान ने यहां तक ​​कहा कि वह और भी बहुत कुछ जानना चाहती हैं. उन्होंने ​​कहा कि जब कोई एक तरह की भूमिका करता है, तो करियर में बाद में उसी तरह के किरदार मिलने की संभावना बढ़ जाती है और वह जोखिम नहीं लेना चाहती थी. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि वह पाखी की भूमिका के कारण मिले अवसर के लिए आभारी हैं,क्योंकि वह अब एक घरेलू नाम बन गई हैं.उन्होंने ​​कहा सेट पर उन्हें बहुत कुछ सीखने और बेहतर कलाकार बनने का मौका मिला.

जवान एक्टर सनी साधवानी लेगें अनुपमा में एंट्री

अनुपमा की लाइफ में भी एक शख्स आएगा, जो उसका दोस्त बनेगा. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता सनी साधवानी अमेरिका में रूपाली गांगुली के नए दोस्त की भूमिका निभाएंगे. सनी शो में उसका सपोर्ट और हेल्प करेगा. एक करीबी सूत्र ने कहा, “सनी का भी अतीत अनुपमा जैसा ही होगा. वह उसी रेस्तरां में एक शेफ की भूमिका निभाएगा जिसमें अनुपमा को एक शेफ का काम मिलता है.” सनी एक खुशमिजाज शख्स का रोल प्ले करेगा. वहीं, इस बारे में सनी ने कहा, “मैं इतने लोकप्रिय शो के कलाकारों में शामिल होकर खुश हूं और मैं शो में अपनी भूमिका तलाशने के लिए उत्सुक हूं. विक्रम की भूमिका निभा रहा हूं, लेकिन इसके अलावा मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता.”

Also Read: Anupama: अनुज नहीं अब ये शख्स होगा अनुपमा की जिंदगी में! फ्लाइट में बैठते ही कहेगा ये बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें