Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परी, राजा को देखकर चौंक जाती है. उसे लगता है कि राजा, ईशानी से मिलने आया है. राजा उससे माफी मांगता है और कहता है कि वह उससे मिलने आया है. राजा से परी कहती है कि अब उसे प्यार पर विश्वास नहीं है और वह राजा को वहां से जाने के लिए कहती है. ईशानी अपनी बहन से कहती है कि राजा ने कुछ नहीं किया है. राजा वहां से चला जाता है. ईशानी को बुरा लगता है कि उसकी वजह से पूरा परिवार परेशान है. अनुपमा बा और बाबूजी से कहती है कि उन्हें राजा और परी का रिश्ता बचाना होगा.
राजा के पास वापस जाना चाहती है परी
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोशू भाई दूज पाखी के साथ मनाने से मना कर देता है. वह कहता है कि पाखी और ईशानी की वजह से परी को तकलीफ हो रही है. पाखी कहती है कि ईशानी अपनी गलती की माफी मांग चुकी है और एक गलती के लिए उसकी जान तो नहीं ले सकते. परी, अनु से कहती है कि वह राजा के पास वापस जाना चाहती है. परी कहती है कि वह उस वक्त राजा से काफी गुस्से में थी और अब उसे अपनी गलती का अहसास हो गया है. किंजल और परी को लगता है कि कोठारी परिवार उसे माफ नहीं करेंगे.
माही और गौतम, अनु से लेंगे आशीर्वाद
पराग घोषणा करता है कि वह अपनी संपत्ति प्रेम, प्रार्थना, बादशाह, राजा और माही के बीच बराबर बांट देगा. भाईदूज पर अंश, माही के साथ सेलिब्रेट करने से इनकार कर देगा. वह पराग को बता देगा कि माही, गौतम से प्यार करती है. माही भी पूरे परिवार के सामने अपने प्यार का इजहार करेगी. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा गौतम, माही से पूछता है कि क्या वह उससे कोई मजाक तो नहीं कर रही. माही कहती है कि वह उससे सच्चा प्यार करती है. गौतम और माही, अनु से आशीर्वाद मांगते है. अनु हैरान हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Anupama: ईशानी को मरने से बचाएगा ये शख्स, कोठारी परिवार के इस सदस्य के प्यार में पागल हुई काव्या की बेटी

