Anupama Maha Twists: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में माहौल तब डरावना हो जाता है, जब समर की आवाज हवा में गूंजती हुई सुनाई देती है. अनु घबराकर इधर-उधर देखती है, उसे कुछ अजीब सा महसूस होता है. प्रीत डर जाती है और कहती है कि यह जगह काफी नेगिटिव है. वहीं पाखी को पैनिक अटैक आता है.
अनुपमा को आती है समर की याद
अनुपमा और देविका एक दूसरे से रात में बात करती है. अनु कहती है कि उसे समर की बहुत याद आती है और उसे लगता है जैसे वह किसी तरह उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. देविका सोचती है कि क्या समर की मौजूदगी का सरिता के गांव से कोई लेना-देना है. अनुपमा इसे समझ नहीं पाती, लेकिन उसे कुछ खास होने का एहसास होता है. देविका कहती है कि हो सकता है कि उसका बेटा सालों बाद उसे कुछ मैसेज भेजना चाहता हो. अनुपमा चिंतित हो जाती है, सोचती है कि आखिर उसका बेटा उसे क्या मैसेज देना चाह रहा है.
इस वजह से अनुपमा के पास पहुंची है समर की आत्मा
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर अनु के सपने में आएगा और उसे कहेगा कि वह मर चुका है, लेकिन उसके आने के एक मात्र कारण है कि उसके कातिल को आज तक पकड़ा नहीं गया और वह आज भी जिंदा है, इसलिए उसकी आत्मा भटक रही है. यह सुनकर अनु शॉक्ड हो जाएगी और उसे समझ नहीं आएगा कि ऐसा कैसे हो सकता है. बाद में वह अपने बेटे के कातिल के खिलाफ सुराह इक्ट्ठा करेगी. इसी बीच उसे पता चलेगा कि अनुज की गलती की वजह से नहीं बल्कि तांत्रिक की वजह से समर की मौत हुई थी. वह उसका पर्दाफाश करने के लिए एक मिशन पर निकलेगी. क्या वह इसमें सफलता हासिल करेगी या नहीं, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: KGF एक्टर यश ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म का किया कमाल का रिव्यू, बोले- भारतीय सिनेमा का नया मानक

