Anupama Maha Twists: रुपाली गांगुली का शो अनुपमा में एक नया ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को देखने मिलेगा. फिनाले राउंड में सिर्फ अनुपमा और राही ही अपना डांस परफॉर्मेंस देगी. हालांकि ये एक ग्रुप डांस प्रतियोगिता होनी थी. इस बात पर दोनों की टीम काफी निराश हो जाती है. अनु दोनों टीमों के सदस्यों को मोटिवेट करती है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु की टीम उसे फिनाले में डांस करने के लिए चियर करेगी. राही की टीम भी उसे मोटिवेट करेगी फिनाले के लिए. ग्रीन रूम में माही, अनु के बारे में खराब बोलती है और ये बात राही को पसंद नहीं आता.
गौतम ने अनुपमा को कमरे में किया बंद
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही की बातें सुनकर ग्रीन रूम से राही चली जाती है. राही के पीछे-पीछे अनुपमा जाती है और वह गौतम के जाल में फंस जाती है. गौतम ने किसी को अनु को किडनैप करने के लिए कहा है. तोशू ये सब जान जाता है और सबकुछ अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है. तोशू को अपनी मां की फ्रिक नहीं है. वह बड़ी रकम जीतने के लिए राही पर दांव लगाता है. अनु, परी की खोजती है और तभी उसे कमरे में कोई बंद कर देता है. गौतम, अनु को कमरे में बंद रखवाना चाहता है जब तक राही ये प्रतियोगिता जीत नहीं जाती.
क्या पराग, अनु की जान बचाएगा
पराग, गौतम से पूछता है कि वह इतना खुश क्यों है. पराग उससे झूठ कहता है कि उसे एक बड़ी डील मिल गाई है और वह इस वजह से काफी खुश है. हालांकि पराग को उसपर शक होता है. उसे लगता है कि गौतम उससे कुछ छिपा रहा है. दूसरी तरफ अनु कमरे में बंद हो जाती है और उसे अपने परफॉर्मेंस की चिंता होती है. वह सोचती है कि किसी को ये नहीं लगना चाहिए कि वह अपनी बेटी को जीताने के लिए प्रतियोगिता छोड़कर भाग ना गई हो. वह कमरा खोलने के लिए हर कोशिश करती है. वह कुर्सी पर चढ़कर खिड़की खोलने का प्लान करती है. हालांकि वह गिर जाती है और उसे चोट लग जाती है. नये प्रोमो में दिखाया गया कि वह कमरे में धुआं करती है ताकि आलर्म बजे. हालांकि अलार्म नहीं बजता और कमरे में धुआं भर जाता है. पराग ये देख लेता है. क्या पराग, अनु की जान बचाएगा.
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 की कमाई 42 करोड़ रुपये, मंदिर पहुंचे टाइगर श्रॉफ, भगवान भोले का लिया आशीर्वाद, VIDEO

