Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि देविका डांस प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला लेती है. इस बीच पाखी फिर से कोई नया ड्रामा करती है, जिसके बाद अनु उसे वॉर्न करती है. देविका कहती है कि इतने सालों बाद भी पाखी बिल्कुल नहीं बदली. अनुपमा मिस्टर खेतान से बात करने का वादा करती है. साथ ही वह कहती है कि अगर उन्होंने देविका को प्रतियोगिता में भाग लेने की परमिशन नहीं दी तो उन्हें दूसरा कुछ सोचना पड़ेगा. दूसरी तरफ प्रेम, पाखी से ऐसा करने के पीछे की वजह पूछता है.
देविका को अनुपमा कहती है थैंक्यू
देविका को अनुपमा के अतीत के बारे में पता चलता है कि उसने अपने बच्चों की वजह से क्या-क्या सहा है. वह अनु को अपने बच्चों को बार-बार माफ करने पर उसपर गुस्सा करती है. वह कहती है कि समर ही उसका सबसे अच्छा बच्चा था. अनु कहती है कि चाहे कुछ भी हो जाए वह अपने परिवार को नहीं छोड़ सकती. देविका फिनाले से पहले तनाव को कम करने के लिए एक पार्टी का आयोजन करती है. इस पार्टी में शाह परिवार खुशी से नाचता है. अनुपमा, देविका को उसके साथ के लिए ऐथंक्यू कहती है. वह देविका से उसे कभी नहीं छोड़ने के लिए कहती है. इस बीच देविका उससे अपनी परेशानी छिपाती है.
ग्रैंड फिनाले में अनु से करेगी राही बहस
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ग्रैंड फिनाले शुरू होता है. इसमें राही, अनुपमा से कहती है वह आखिरी वक्त पर अपनी टीम की सदस्य को रिप्लेस नहीं कर सकती. अनु कहती है कि ये उसकी दिक्कत है और उसे इसमें दिमाग नहीं लगाना चाहिए. राही कहती है कि वह पहले ही जीत चुकी है क्योंकि आयोजक उसकी टीम को अयोग्य घोषित कर देंगे. दोनों के बीच बहस को आयोज देख लेंगे. वह अनु और राही के बीच प्रतिद्वंद्विता को और ज्यादा बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: सीरियल में हुई नयी एंट्री, राजन शाही ने कहा- हम उन्हें शो में बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए लाए हैं

