Anupama: सीरियल अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, देविका के बालों का मसाज करती है. देविका उसे ऐसा नहीं करने से रोकती है. अनु उसे डांटती है और उसे चुपचाप बैठने के लिए कहती है. अनु उसे याद दिलाती है कि उसके बाल कैसे लंबे हुआ करते थे. वह देविका से बाल छोटे करने के पीछे की वजह पूछती है. देविका टॉपिक को बदल देती है और डांस प्रतियोगिता को लेकर बात करने लगती है. अनु कहती है कि उसे यकीन था कि राही उसकी टीम को बाहर नहीं निकालेगी. अनु कहती है कि राही का सिर्फ एक ही मकसद है उसको हराना और इस वजह से उसने डांस रानी को बाहर नहीं निकाला.
देविका कहेगी अनु से ये बात
देविका अनु से पूछती है कि क्या अनुपमा मुंबई लौटने की योजना बना रही है या शाह परिवार के साथ ही रहेगी. अनु इसपर सोचने लगती है. देविका उसे ज्यादा नहीं सोचने के लिए कहती है और कहती है कि उसके पास एक सरप्राइज है. देविका कहती है कि वह अगले दिन प्रतियोगिता के बाद ही इसके बारे में बताएगी. देविका जैसे ही जाने के लिए उठती है उसे चक्कर आ जाता है. अनु को परेशान देखकर देविका कहती है कि वह ठीक है. अनु को देविका अपनी एक डायरी देती है और कहती है कि अगर उसे कुछ हो जाए तो वह उसकी इन इच्छाओं को जरूर पूरा करे. वह डायरी रखने के लिए देविका का बैग लेती है और उसे एक मेडिकल रिपोर्ट मिलती है. वह उसे देखने वाली होती है, तब तक देविका उससे ले लेती है.
अनु और राही के बीच तीखी बहस
वेन्यू पर कुणाल कुणाल राही और अनुपमा की टीमों के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले को लेकर बात करता है. ग्रीन रूम में अनुपमा और राही के बीच हुई तीखी बहस को लेकर एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया था, जिसे होस्ट सबके सामने स्क्रीन पर चला देते हैं. मनोहर, कुणाल से कहते हैं कि ये गलत है. बिना किसी के परमिशन के वीडियो रिकॉर्ड करना सही बात नहीं है. कुणाल उनसे कहता है कि ये दिखाने से दर्शकों के बीच दोनों टीम को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें- Anupama: राजन शाही ने रुपाली गांगुली के खिलाफ को-स्टार्स की आलोचना पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह सॉफ्ट टारगेट हैं

