Anupama Maha Twist: आज रात में अनुपमा के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु और भारती इमोशनल हो जाएंगे. भारती कहती है कि अनु उसकी लाइफ में नयी रौशनी लेकर आई है और उसकी जिंदगी उसने खुशियों से भर दी. भारती, अनु की तलुना अपने माता-पिता से करती है. अनु ये सुनकर बहुत भावुक हो जाती है और उसका साथ कभी नहीं छोड़ने की बात कहती है. राही कहती है कि एक मां अपनी बेटी का हाथ कभी नहीं छोड़ती है. अनु, भारती को ससुराल में अच्छे से रहने के लिए कहती है.
शादी के बाद भारती और वरुण रहेंगे अलग घर में?
अनुपमा, भारती को कहती है कि अगर उसे अपने ससुराल में कुछ गलत दिखे तो वह उसके खिलाफ आवाज उठाए. वह भारती को अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है. अनु, रजनी और वरुण से कहती है कि वह भारती को हमेशा खुश रखे. प्रेरणा कहती है कि उसका भाई बुरा इंसान नहीं है, लेकिन वह आसानी से दूसरों की बातों में आ जाता है. प्रेरणा कहती है कि अगर उन दोनों को खुश रहना है तो उन्हें रजनी के साथ नहीं रहना चाहिए. ये सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. जिसके बाद प्रेरणा कहती है कि वह तो सिर्फ मजाक कर रही थी. रजनी, प्रेरणा से कहती है कि उसे होटल में रुकने की क्या जरूरत है, जब उसके पास अपना घर है. इस पर प्रेरणा उसे कुछ नहीं कहती.
दिवाकर से शादी करेगी पाखी
प्रेरणा, अनुपमा से जिद करती है कि वह चॉल में रुकना चाहती है. अनु उसे समझाती है, लेकिन वह नहीं सुनती. राही इस बात से नाराज हो जाती है, लेकिन अनु उसे समझाती है कि अगर वह प्रेरणा को यहां नहीं रखती तो रजनी नाराज हो जाती. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु अहमदाबाद जाती है. वहां पर वह दिवाकर को देखती है और उसे सारी बातें याद आ जाती है. हालांकि पाखी उसे दिवाकर से कुछ भी नहीं कहने के लिए कहती है. पाखी, अनु को बताती है कि वह और दिवाकर शादी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें– Anupama Upcoming Episode: रजनी की बहू बनेगी उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी विलेन? भारती को दिल छूने वाला तोहफा देगी लीला

