11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Maha Twist: अनुपमा से लिपटकर रोएगी देविका, गंभीर बीमारी की आई चपेट में, कॉम्पटिशन के बाद खुलेगा राज

Anupama Maha Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट आया है. जी हां अनु की कॉलेज की पुरानी दोस्त देविका की री एंट्री हुई. उसने आते ही अपने दोस्त को जोर से गले लगाया और कहा कि पता नहीं ये मौका मुझे दोबारा मिले या न मिले. यह सुनकर अनु को थोड़ा शक होता है. आगे बड़ा ड्रामा आने वाला है.

Anupama Maha Twist: रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने अनु की कॉलेज की दोस्त देविका की एंट्री देखी. उसके आने से अनुपमा खुशी से झूम उठती है और कहती है, वह कितने साल से उसका इंतजार कर रही थी. जिस पर देविका जवाब देती है कि उसे भी अनुपमा की जरूरत थी.

अनुपमा की पुरानी दोस्त देविका की हुई एंट्री

अनुपमा और देविका देर रात तक एक दूसरे से बात करेंगी. उनके बीच राही और अनुज की चर्चा भी होगी. इसी बीच अंश आएगा और कहेगा कि दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि दो सहेलियां कॉलेज की कैंटीन में एक दूसरे संग बात कर रही है. देविका अनु की तारीफ करेगी और कहेगी, कि उसने डांस प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा काम किया है. वह कॉलेज के दिनों से ही डांस क्वीन थी.

अनुपमा को गले लगाकर रोएगी देविका

दोनों दोस्त फिर डांस करेंगे. तभी हंसते-हंसते देविका इमोशनल हो जाएगी और रोने लगेगी. वह तुरंत अनु को गले लगा लेगी. हालांकि अनु समझ नहीं पाएगी कि ये आंसू क्यों है. ऐसे में वह कारण पूछेगी. जिसपर देविका कहेगी कि पहले ठीक से तुझे गले तो लगा लेने दे, पता नहीं ये मौका फिर मिले न मिले. अनु हैरान होकर वजह जानने की कोशश करेगी, लेकिन देविका चुप हो जाएगी.

देविका को हुई गंभीर बीमारी

गॉसिप रिपोर्ट्स की मानें तो देविका को कोई भयंकर बीमारी हो गई है. जिसमें बच पाना काफी मुश्किल है. वह जाते जाते अपनी दोस्त से मिलना चाहती थी. इसलिए उसे पास आई और डांस प्रतियोगिता में मदद भी कर रही है. जैसे ही यह कॉम्पटिशन खत्म होगा, देविका का राज सबके सामने खुल जाएगा.

यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 Box Office Collection: फ्लॉप होने के बाद भी सन ऑफ सरदार 2 की कमाई जारी, 1 महीने में भर लिए इतने करोड़

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel