25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Leap Twist: क्या शिवांगी जोशी शो में निभाएंगी ये अहम रोल, अनुपमा को देगी कड़ी टक्कर

Anupama Leap Twist: राजन शाही का पॉपुलर सीरियल अनुपमा को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 15 साल का लीप आने वाला है. जिसके बाद रूपाली और गौरव को छोड़कर बाकी स्टार्स नजर नहीं आएंगे. अब शिवांगी जोशी का नाम सामने आ रहा है. वह बड़ी आध्या की भूमिका निभा सकती हैं.

Anupama Leap Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह टीआरपी चार्ट में भी टॉप पर बना हुआ है. हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अनुज और अनुपमा फिर से शादी करने जा रहे हैं. उनके बीच सबकुछ ठीक हो गया है, इसलिए ते अनु ने खुद अपने होने वाले पति को घुटने पर बैठकर प्रपोज किया. इधर अनुज अंकुश और बरखा से कपाड़िया हाउस और बिजनेस लेने के लिए कानून की मदद ले रहा है.

सीरियल अनुपमा में कितने साल का आएगा लीप

इसी बीच ऐसी खबरें हैं कि कहानी जल्द ही आगे बढ़ने वाली है. अनुपमा 10 से 15 साल का लीप लेगा. अनु और अनुज को छोड़कर कई किरदार बाहर हो सकते हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. हाल ही में शो से विदा हुईं मदालसा शर्मा ने कंफर्म किया कि शो में 15 साल का लीप आएगा.

क्या शिवांगी जोशी अनुपमा सीरियल में आएंगी नजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये रिश्ता क्या कहलाता है में ‘नायरा’ की भूमिका निभाने वाली शिवांगी जोशी शो में नजर आएंगी. वह सीरियल में अहम भूमिका निभाएंगी और उनके इर्द-गिर्द कहानी चलेगी. सीरियल में उनकी एंट्री से निश्चित रूप से गुणवत्ता बढ़ेगी, क्योंकि उनकी एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं. सबसे अधिक संभावना है, शिवांगी जोशी बड़ी आध्या की भूमिका निभाएंगी, क्योंकि ऑरा भटनागर को स्क्रीन पर अधिक उम्र का किरदार निभाना पसंद नहीं है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है. अब एक्ट्रेस एंट्री लेंगी या नहीं ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

मेकर्स ने अनुपमा का कौन सा प्रोमो किया था शेयर

लीप से पहले, आध्या अनुज और अनुपमा की जिंदगी में बड़ा मोड़ आने वाला है, क्योंकि हाल ही में मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया था, जिसमें हमने देखा कि अनु और अनुज अपनी शादी को लेकर फोन पर बात कर रहे हैं. इधर मंडप के पास आध्या और बाकी बच्चे खेल रहे हैं. तभी अचानक आग लग जाती है. अनु अपनी बेटी को बचाने के लिए दौड़ती है, तभी चीखने की आवाज आती है.

शिवांगी जोशी किन सीरियल में मचा चुकी हैं धमाल

शिवांगी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं. उन्होंने राजन शाही की ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भूमिका निभाई थी. वह 6 सालों तक शो का हिस्सा रहीं. इसके अलावा शिवांगी ने बालिका वधू 2 में भी एक छोटी भूमिका निभाई और रोहित शेट्टी के स्टंट-आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में भाग लिया. उन्हें आखिरी बार टीवी सीरीज बरसातें मौसम प्यार का में कुशाल टंडन के साथ देखा गया था.

Also Read- Anupama में लीप के बाद नए वनराज की होगी एंट्री, किंजल की बेटी का दिखाया जाएगा रोमांस

Also Read- Anupama Twist: आध्या फिर से बनेगी विलेन, इस एक बात के लिए करेगी अनु पर शक, नंदिता से बदला लेगी डिंपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें