Anupama: शो अनुपमा (Anupama) में भरपूर ड्रामा के साथ- साथ नयी कहानी शुरू हो गई है. छोटी अनु के आने से एक तरफ अनुपमा बहुत खुश है तो दूसरी तरफ पाखी के बदलते रवैये से वो काफी परेशान है. शाह परिवार में पाखी उसे बहुत बेइज्जत करती है. वनराज उसे घर से बाहर निकालकर फेंकने की बात करता है. तभी अनुज वहां आ जाता है औऱ अनुपमा को रोते देख काफी गुस्सा हो जाता है.
अनुज ने दिया अनुपमा का साथ
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज सारी पुरानी बातें शाह परिवार को याद दिलाता है. वो उन्हें याद दिलाता है ये घर उसने बचाया औऱ कैसे बाबूजी को अनुपमा ने संभाला, जब बा ने उन्हें घर से निकाल दिया था. दोनों लड़ने लगते है और अनुपमा तभी उन्हें रोकती है. अनुज कहता है कि वह अनुपमा और अनु का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता.
पाखी ने अनुपमा का दिल दुखाया
अनुपमा फैसला करती है कि वो शाह परिवार में अब कभी नहीं आएगी. किंजल और काव्या उसे ऐसा करने से रोकते है. जाने से पहले अनुपमा, पाखी से उसकी मां होने के लिए माफी मांगती है. वो कहती है पाखी ने उसे बहुत चोट पहुंचाई है. राखी इस मौके का फायदा उठाकर कहती है कि वो किंजल का ध्यान रखेगी.
अनुपमा का नया प्रोमो
वहीं, अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनुज कोमा में दिखता है. इसमें दिखाया जाता है कि अनुपमा को बरखा की बातें याद आती है, जिसमें वो कहती है उसने जानबूझकर उसकी बेटी को उसके खिलाफ भड़काया है. वो कहती है अपनों के दिए जख्म कभी नहीं मिटते. प्रोमो में अनुज आईसीयू के बेड पर लेटा दिखता है और अनुपमा और अनु उसका इंतजार करती होती है. अनुपमा कहती है वो किसी भी हालत में अनुज को अपने पैरों पर लाकर रहेगी.