Ankita Lokhande: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. जैसे ही सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया, फैंस की चिंता बढ़ गई. वीडियो में विक्की जैन अस्पताल के बेड पर लेटे दिख रहे हैं और उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को टीवी एक्टर समर्थ जुरेल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें विक्की जैन को अस्पताल के बेड पर आराम करते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
समर्थ वीडियो में विक्की को कहते हैं, “बाय विक्की भाई, बाय,” जिस पर विक्की तुरंत जवाब देते हैं, “बाय मत बोल यार.” इसके बाद समर्थ उन्हें हंसाते हुए कहते हैं, “मतलब, मैं तुमसे 2 घंटे में मिलूंगा.” दोनों के बीच की यह बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई. इसे देखकर फैंस को थोड़ी राहत जरूर मिली, क्योंकि इस बातचीत से साफ झलक रहा था कि विक्की की हालत गंभीर नहीं है. वीडियो शेयर करते हुए समर्थ ने कैप्शन लिखा, “बड़े भाई जल्दी ठीक हो जाओ मेरे टोनी स्टार्क.” वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार विक्की के लिए दुआ कर रहे हैं. कई लोगों ने कॉमेंट कर लिखा कि वे जल्द ठीक होकर घर लौटें.
अंकिता और विक्की की जोड़ी
बता दें, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 को शादी की थी. शादी के बाद से ही दोनों अक्सर रियलिटी शोज और इवेंट्स में एक साथ नजर आते रहते हैं. दोनों की जोड़ी को टीवी पर काफी पसंद किया जाता है. दोनों को आखिरी बार शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में देखा गया था. इसके अलावा ये कपल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ का भी हिस्सा रहा था, जहां इनकी जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. विक्की जैन की अचानक अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने सभी को चौंका दिया. हालांकि वीडियो देखकर लग रहा है कि उनकी हालत गंभीर नहीं है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. फैंस, दोस्त और परिवारजन सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3: मिश्रा Vs त्यागी, दोनों में असली जॉली कौन? अक्षय-अरशद की ‘तू-तू मैं-मैं’ से कोर्टरूम बना सबसे बड़ा सर्कस

