Amit Bhatt-Nitish Bhaluni Net Worth: पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पिछले एपिसोड में टप्पू-सोनू की शादी की वजह से जेठालाल और भिड़े के परिवार में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि दोनों ने अपने दोस्त की शादी में मदद करने के लिए इस नाटक को अंजाम दिया, जिसके बाद दोनों परिवार बच्चों से माफी मांगता है. अब शो में एक नए सदस्य ‘वर्मा जी’ की एंट्री होने वाली है, जिसके आने से सोसाइटी की महिला मंडली में हलचल है. ऐसे में क्या अपकमिंग एपिसोड में फिर टप्पू की शरारत देखने को मिलेगी या चंपक चाचा की समझदारी फिर दर्शकों का जीत लेगी, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. तो आइए उससे पहले टप्पू यानी नितीश भालुनी और चंपक चाचा उर्फ अमित भट्ट की नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.
चंपक चाचा एक एपिसोड का कितना कमाते हैं?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के बापूजी और सोसाइटी वालों के चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट के काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वह TMKOC से पहले सीआईडी (1998), खिचड़ी (2003-2004), एफआईआर (2006-2007) जैसे शोज में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें असली फेम तारक मेहता के ‘चंपक लाल गड़ा या चंपक चाचा या बापू जी’ वाले किरदार से ही मिली है. 52 साल के अमित भट्ट 16 साल से अधिक समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह शो में एक एपिसोड करने का 70,000 से 80,000 हजार रुपए चार्ज करते हैं. वहीं, महीने का 02 से 05 लाख रुपए कमा लेते हैं. अमित भट्ट अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरुरतमंदो को दान भी करते हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
नितीश भालुनी (टप्पू) की कमाई
नितीश भालुनी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के तीसरे टप्पू हैं. इससे पहले भव्य गांधी (2008-2017) और राज अनादकत (2017-2023) इस किरदार को अपना चुके हैं. कमाई की बात करें तो शो के सबसे पहले टप्पू अपने एक एपिसोड के लिए 10,000 रुपए चार्ज करते थे. इसी के साथ वह टीवी के हाईएस्ट पेड चाइल्ड एक्टर भी बन गए थे. उनके बाद राज अनादकत ने भव्य से डबल सैलरी यानी 20,000 रुपए फीस ली. वहीं, अब नितीश भालुनी भी एक एपिसोड 20,000 रुपए ही वसूलते हैं. इस तरह मौजूदा टप्पू अपने दादा जी यानी अमित भट्ट से कमाई के मामले में अभी भी काफी पीछे हैं.