27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटरव्यू Video: एक्टर राजकुमार राव ने बतायी बिहारियों की खासियत, बोले- दूसरे राज्यों में बंद हो गलत व्यवहार

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव प्रभात खबर कार्यालय आए तो इंटरव्यू में बिहार के लोगों की खासियत उन्होंने बतायी. बाहरी राज्यों में 'बिहारी' शब्द से तंज कसने को गलत बताया. उन्होंने कहा कि अब इन चीजों से आगे बढ़ने की जरूरत है.

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव , अभिनेत्री वामिका गब्बी और फिल्म निर्देशक करण शर्मा बुधवार को प्रभात खबर पटना कार्यालय पहुंचे. फिल्म ‘भूल-चूक माफ’ के प्रमोशन के सिलसिले में तीनों आए थे. प्रभात खबर डिजिटल के संपादक जनार्दन पांडेय को दिए इंटरव्यू में बिहार को लेकर तीनों ने खुलकर अपनी राय रखी. राजकुमार राव ने बिहार की खासियत के बारे में बताया और देशभर में लोगों को एकजुट रहने की अपील की.

प्रभात खबर कार्यालय आए राजकुमार राव

कई राज्यों में बिहार के लोगों से होने वाले गलत व्यवहार को लेकर चिंता जाहिर करते हुए जब बॉलीवुड कलाकारों को कहा गया कि बिहार आकर वो जिस तरह लोगों से मिलजुल रहे हैं, यहां शूटिंग में रूची दिखा रहे हैं उससे आने वाले समय में बिहार को और फायदा होगा. लोग ‘बिहारी’ शब्द को बाहर कई बार जिस तरह हीन भावना से जोड़ते हैं वो मानसिकता खत्म हो सकेगा. तो राजकुमार राव ने बिहार की अहमियत बतानी शुरू की.

जब बिहार की खासियत बताने लगे राजकुमार राव

राजकुमार राव ने कहा कि जिन लोगों को पता नहीं है वो जरूर इस इंटरव्यू के माध्यम से जानें कि हमारे देश में आइएएस, आइपीएस और अलग-अलग सर्विसेज में सबसे अधिक बिहार से ही लोग जाते हैं. बिहार बहुत ही समझदार, जागरूक और बुद्धिमानों का राज्य है.

हिंदुस्तानी ही हमारी पहचान, एकसाथ रहने की जरूरत- बोले राजकुमार राव

राजकुमार राव ने कहा कि जो भेदभाव दूसरे राज्यों में होता है वो खत्म होने की जरूरत है. दूसरे राज्यों के लोगों को भी जहां कटु शब्द बोला जाता है वो खत्म होना जरूरी है और इससे आगे बढ़ने की जरूरत है. जैसे युद्ध के समय पूरा देश एकजुट हो जाता है, वैसे ही देश को एकसाथ हमेसा रहना जरूरी है. दुनिया में हमें लोग बस हिंदुस्तानी की पहचान से जानते हैं. यही हमारी पहचान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel