जानीमानी टीवी अभिनेत्री माही विज के साथ नाइट क्लब में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. माही ने इस शख्स को जोरदार थप्पड़ भी रसीद कर दिया. इस दौरान उनके साथ उनके पति जय भानुशाली और उनके दोस्त भी मौजूद थे. माही के साथ यह घटना मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में माही ने बताया कि एक शख्स ने उन्हें पीछे से पकड़ने की कोशिश की. उसकी इस हरकत पर माही ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद माही ने आगे बताया कि वे वॉशरूम से टेबल की ओर बढ़ रही थी फिर उस शख्स ने उन्हें जबरदस्ती छूने की कोशिश की और माही ने फिर एकबार उसे जोरदार तमाचा रसीद कर दिया.
माही ने बताया कि इतना सबकुछ होने के बाद भी उसके चेहरे पर जरा सी भी शिकन नहीं थी. इसके बाद हड़बड़ा कर माही अपने पति जय भानुशाली के पास और उन्हें वहां चलने के लिए कहा. लेकिन जब तक दोनों वहां पहुचे वो शख्स वहां से गायब हो गया.
बता दें कि माही एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं. वे टीवी सीरीयल ‘लागी तुझसे लगन’ में नकुशा और ‘बालिका वधू’ में अपने किरदार नंदिनी को लेकर खूब चर्चा में रही थीं. इसके अलावा माही और जय टीवी डांस रियलटी शो नच बलिए सीजन-5 का टाइटल भी जीत चुके हैं. माही झलक दिखला जा के चौथे सीजन में हिस्सा भी ले चुकी हैं.
इसके अलावा माही ‘अकेला’, ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’और ‘एनकाउंटर’ जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. माही सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और लगातार अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.