मुंबई: अभिनेत्री कंगना रानौत के साथ लडाई के मामले में अब सुजैन खान अपने पूर्व पति रितिक रोशन के समर्थन में आगे आई हैं. सुजैन का कहना है कि वह आनलाइन तस्वीर, जिसमें रितिक कंगना का आलिंगन करते दिख रहे हैं, फोटोशॉप में बनायी गई है. सुजैन 2014 में रितिक से अलग हो गयी थीं. दम्पती के दो बच्चे हैं.
Advertisement
कंगना के साथ विवाद के बाद पूर्व पति रितिक रोशन के समर्थन में आयीं सुजैन खान
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रानौत के साथ लडाई के मामले में अब सुजैन खान अपने पूर्व पति रितिक रोशन के समर्थन में आगे आई हैं. सुजैन का कहना है कि वह आनलाइन तस्वीर, जिसमें रितिक कंगना का आलिंगन करते दिख रहे हैं, फोटोशॉप में बनायी गई है. सुजैन 2014 में रितिक से अलग हो गयी थीं. […]
आंतरिक साज-सज्जा करने वाली सुजैन पिछले दो माह से सुर्खियों का हिस्सा बने रितिक कंगना विवाद पर चुप्पी साधे हुए थीं, लेकिन आज उन्होंने रितिक का पक्ष रखने के लिए ट्विटर पर लिखा. उन्होंने लिखा, ‘‘इस तस्वीर के साथ छेडछाड की गयी है और झूठी कहानियों में बहुत वजन होता है. मैं इस मामले में रितिक का समर्थन करती हूं.
‘ उन्होंने इसके साथ ही रितिक के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह और रितिक उसी पार्टी में एक दूसरे को गले लगाए हुए हैं. इस तस्वीर में कंगना और रितिक गले मिलते हुये दिख रहे हैं. कंगना की ओर से रितिक को किये गये ईमेल के मुंबई डेली में प्रकाशन के बाद यह तस्वीर सामने आयी है. इस मामले में शनिवार को रितिक की ओर से रपट लिखाये जाने के बाद कंगना से अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement