‘बिग बॉस'' के जरिये फिल्मों के प्रस्ताव की आकांक्षी नहीं : मन्दाना

मुंबई : ‘बिग बॉस नौ’ में भाग ले रही ईरानी मूल की अभिनेत्री मन्दाना करीमी का कहना है कि वह इस रियलिटी शो के जरिये अपना कॅरियर आगे बढाने की इच्छुक नहीं हैं. हिन्दी फिल्म जगत में ‘भाग जॉनी’ से इस साल अपना कॅरियर शुरु करने वाली मन्दाना ने कहा कि उनके पास ढेर सारे […]
मुंबई : ‘बिग बॉस नौ’ में भाग ले रही ईरानी मूल की अभिनेत्री मन्दाना करीमी का कहना है कि वह इस रियलिटी शो के जरिये अपना कॅरियर आगे बढाने की इच्छुक नहीं हैं. हिन्दी फिल्म जगत में ‘भाग जॉनी’ से इस साल अपना कॅरियर शुरु करने वाली मन्दाना ने कहा कि उनके पास ढेर सारे रोचक प्रोजेक्ट हैं और इस शो में भाग लेने का उनका एकमात्र मकसद भारतीय दर्शकों से जुडना है जिसके प्रस्तोता सलमान खान हैं.
मन्दाना ने बताया, ‘मैं अपना कॅरियर आगे नहीं बढाना चाहती. न मैं फिल्मों के लिए याचना कर रही हूं और न ही मैं काम के प्रस्तावों का इंतजार कर रही हूं. मेरे पास एकता कपूर की ‘क्या कूल हैं हम 3′ सहित अच्छी फिल्में हैं. इस कार्यक्रम से जुडने का मेरा एकमात्र मकसद प्रशंसकों से जुडना है.’ इस विदेशी अदाकारा के पिता भारतीय हैं.
तेहरान में जन्मी मॉडल – अभिनेत्री ने कहा, ‘भारत में लोग ‘बिग बॉस’ को पसंद करते हैं और यह मेरे पास लोगों से जुडने का एक अवसर है.’ उन्होंने कहा कि इस शो का हिस्सा बनने को लेकर वह जरा भी चिंतित नहीं हैं बल्कि इसे अपने लिए एक बडा अवसर मानती हैं. मन्दाना ने कहा ‘यह बहुत ही अच्छा और बडा शो है और इसके प्रस्तोता भारत में सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले कलाकारों में से एक सलमान खान हैं.’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




