न्यूयॉर्क : टीवी पर प्रसारित होने वाले खबरिया कार्यक्रम ’60 मिनट्स’ के संवाददाता बॉब सिमोन का कार दुर्घटना में निधन हो गया है. उनकी उम्र 73 वर्ष थी. टीवी चैनल सीबीएस ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा- कल उनका निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी फ्रैंकोइस और बेटी तान्या हैं. तान्या ’60 मिनट्स’ की निर्माता भी हैं.
बुधवार को हुई इस दुर्घटना में सिमोन को सिर और धड में चोटें आई थीं. बेहोश सिमोन को सेंट ल्यूक रुजवेल्ट अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. पांच दशक के लंबे करियर के दौरान सिमोन ने वियतनाम युद्ध, उत्तरी आयरलैंड में 1969-71 के बीच की हिंसा, खाडी युद्ध और ओलंपिक समेत विभिन्न बडी घटनाओं को कवर करने के लिए 27 एमी पुरस्कार जीते.
वर्ष 1991 में उन्होंने सीबीएस न्यूज के तीन अन्य सदस्यों के साथ इराक की एक जेल में 40 दिन बिताए और अपने इस अनुभव को 1992 में एक पुस्तक ‘फॉर्टी डेज’ का रूप दिया.सीबीएस न्यूज के अध्यक्ष डेविड रोड्स ने कहा,’ बॉब सिमोन प्रसारण पत्रकारिता के एक दिग्गज और सीबीएस न्यूज परिवार में हर एक के प्रिय मित्र थे. हम इस आकस्मिक और त्रासद क्षति पर स्तब्ध हैं. हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं बॉब के पूरे परिवार और खासतौर पर हमारी सहकर्मी तान्या सिमोन के साथ हैं.’
’60 मिनट्स’ के कार्यकारी निर्माता जेफ फेजर ने कहा कि यह ‘सीबीएस न्यूज में हम सभी के एक भारी क्षति है.’ 29 मई 1941 को ब्रोंक्स में जन्मे सिमोन वर्ष 1967 में न्यूयॉर्क के संवाददाता और असाइनमेंट संपादक के तौर पर सीबीएस न्यूज से जुड गए थे.
वर्ष 1996 में उन्होंने नियमित रुप से ’60 मिनट्स’ में काम शुरु किया. 2014-2015 का सत्र उनके लिए इस शो का 19वां सत्र था. ’60 मिनट्स’ ने सप्ताहांत पर नागरिक अधिकारों पर आधारित नाटक ‘सेल्मा’ से जुड़े उनके एक कार्यक्रम का प्रसारण किया था. टेलीविजन की विभिन्न चर्चित हस्तियों ने सिमोन के निधन को लेकर ट्विटर पर शोक व्यक्त किया.
हास्य कलाकार और टीवी प्रस्तोता सेथ मेयर्स ने ट्वीट किया,’ बॉब सिमोन के बारे में खबर जानकर अत्यंत दुखी हूं. वह अपने काम के बेहतरीन उस्ताद थे.’ अभिनेत्री अलाएसा मिलानो ने कहा,’ ओह…नो. लंबे समय तक ’60 मिनट्स’ के संवाददाता रहे बॉब सिमोन का न्यूयॉर्क में हुई एक कार दुर्घटना में निधन.’
अमेरिकी पत्रकार मारिया श्राइवर ने कहा,’ मेरी संवेदनाएं बॉब के परिवार के साथ हैं. मैंने उनके साथ काम किया है. वह एक सच्चे पत्रकार थे.’ सीएनएन के एंडरसन कूपर ने कहा, ‘मेरी राय में, एक कहानी ढूंढ निकालने में, उसे बयां करने में, उसे लिखने में और उसे यादगार बना देने के मामले में, बॉब पिछले पांच दशकों के सर्वश्रेष्ठ पत्रकारों में से एक थे.’