12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस हल्‍ला बोल : तो क्‍या एजाज खान के बदले होगी उपेन पटेल की इंट्री ?

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल ‘ में एकबार फिर कुछ नया होने जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही वाईल्‍ड कार्ड एंट्री करनेवाले एजाज खान को बिग बॉस ने बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था. उन्‍होंने घर में हिंसात्‍मक रवैया अपनाया था. वहीं खबरें आ रही थी कि एजाज खान के बदले घर में […]

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल ‘ में एकबार फिर कुछ नया होने जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही वाईल्‍ड कार्ड एंट्री करनेवाले एजाज खान को बिग बॉस ने बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था. उन्‍होंने घर में हिंसात्‍मक रवैया अपनाया था. वहीं खबरें आ रही थी कि एजाज खान के बदले घर में एक और सदस्‍य की इंट्री होगी. तो संस्‍पेंस खत्‍म और घर में इंट्री करने वाले कोई नये नहीं बल्कि पुराने प्रतिभागी अभिनेता उपेन पटेल होंगे.

इस बात की जानकारी खुद उपेन पटेल ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर और ट्वीट कर अपने फैंस को बताया है. हालांकि कलर्स टीवी द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है. वही अटकलें लगाई जा रही थी कि एजाज खान की जगह बिग बॉस सीजन 6 के प्रतियोगी इमाम सिद्दकी की इंट्री होगी.

आपको बता दें कि उपेन पटेल 2 जनवरी को घर से बाहर हो गये थे. इसके लिए उन्‍होंने अपनेआप को ही दोषी बताया था. उन्‍होंने कहा था कि मुझे हालात ने आक्रामक बना दिया था. इसी कारण शो के दौरान मैंने अपना आपा खो दिया था और मेरे पास टीवी पर कंटेट देने के लिए कुछ नहीं था. उपेन घर में सोनाली राउत और करिश्‍मा तन्‍ना के साथ नजदीकियों के कारण चर्चे में आये थे. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि करिश्‍मा तन्‍ना के साथ लव एंगल की वजह से ही उन्‍हें दोबारा घर में इंट्री कराई जा रही है.

Undefined
बिग बॉस हल्‍ला बोल : तो क्‍या एजाज खान के बदले होगी उपेन पटेल की इंट्री? 2

उपेन पटेल ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में उपेन पटेल ने अपने फैंस को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि,’ हैलो दोस्तो, बिग बॉस के घर में जाने से पहले यह मेरा आखिरी वीडियो है. आई लव यू, मुझे सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद. आप लोगों के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. बिग बॉस 8 देखते रहें और मेरे लिए वोट करते रहें.’

अब सवाल यह है कि उपेन की इंट्री चैलेंजर के तौर पर हो रही है या चैपिंयस के तौर पर ? इससे पहले एजाज खान की इंट्री चैलेंजर के तौर पर हुई थी जिसे बिग बॉस ने बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था. वहीं शो में वापस आने पर करिश्‍मा तन्‍ना का क्‍या रियेक्‍शन होगा? घरवालों को क्‍या रियेक्‍शन होगा?

आपको बता दें कि बिग बॉस के घर चैलेंजर्स और चैपिंयस के दो ग्रुप है. चैंपियस के तौर पर ‘बिग बॉस 8’ के पहले के प्रति भागी शामिल हैं और उन्‍हें चैलेंज करने के लिए बिग बॉस में पांच और प्रतिभागियों की इंट्री हुई है. चैलेंजर्स के तौर पर घर में अभिनेत्री महक चहल, सना खान, संभावना सेठ, राहुल महाजन और एजाज खान हैं.

अली कुली मिर्जा पर हिंसा करने की वजह से चैलेंजर एजाज खान को बिग बॉस ने घर से बेदखल कर दिया था. वहीं आखिरी पांच चैंपियंस में करिश्मा तन्ना, गौतम गुलाटी, डिंपी महाजन, अली कुली मिर्जा और प्रीतम शामिल हैं. इन्‍हीं दस में से बिग बॉस का विजेता चुना जायेगा. अब उपेन पटेल की इंट्री के बाद घर में एक और नया मोड़ आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें