19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बिगबॉस 8” से बाहर हुये आर्य बब्‍बर, कहा मेरा मकसद…

कलर्स टीवी का बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ से आर्य बब्‍बर बाहर हो गये है. पिछले हफ्ते घर से बाहर होने के लिए आर्य, करिश्‍मा,गौतम और पुनीत को नॉमिनेशन हुआ था. सबसे कम वोट पाकर आर्य बिगबॉस के घर से बाहर हो गये. घर से बाहर होनेवाले वे सातवें प्रतिभागी है. वे घर में आठ हफ्तों […]

कलर्स टीवी का बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ से आर्य बब्‍बर बाहर हो गये है. पिछले हफ्ते घर से बाहर होने के लिए आर्य, करिश्‍मा,गौतम और पुनीत को नॉमिनेशन हुआ था. सबसे कम वोट पाकर आर्य बिगबॉस के घर से बाहर हो गये. घर से बाहर होनेवाले वे सातवें प्रतिभागी है. वे घर में आठ हफ्तों तक रहें इसलिए उन्‍हें बाहर जाने से कोई दुख नहीं हुआ.

घर से बाहर होने के बाद आर्य ने बिग बम को प्रयोग करते हुये उपेन पटेल को अगले हफ्ते के कैप्‍टन पद के लिये नॉमिनेट किया. आर्य का कहना है कि वे जिस मकसद से घर पर आये थे वह मकसद पूरा हो गया है. जल्‍द ही आर्य की एक किताब रिलीज होनेवाली है.

आर्य अभी तक ‘तीस मार खां’, ‘रेडी’ और ‘गुरु’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुके है. आर्य ने ने कहा, ‘मैं दहाड़ते शेर की तरह घर में गया था और मैं घर से बाहर एक नम्र और सकारात्मक व्यक्ति बन कर आया हूं. मुझे निकाल दिए जाने पर हैरत नहीं हुई.’ वहीं आर्य उस वक्‍त चर्चे में आये थे जब ‘बिगबॉस 8’ की प्रतिभागी मिनिषा लांबा को उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड बताया था. हांलाकि मिनिषा ने इस बात से साफ इनकार है.

वीकेंड के वार में अभिनेता अर्जुन कपूर भी अपनी आगामी फिल्‍म ‘तेवर’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे. अर्जुन ने इस मंच पर ‘तेवर’ का गाना ‘मैं तो सुपरमैन, सलमान का फैन’ गाना रिलीज किया. सलमान और अर्जुन ने सेट पर खुब मस्‍ती की. वहीं अर्जुन ने घरवालों को भी कई टास्‍क दिये. दिये गये टास्‍क को घरवालों ने पूरा किया और खूब मस्‍ती भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें