एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार खबर है कि रंगोली एक बच्ची को गोद लेने वाली है, जिसके बारे में उन्होंने टि्वटर पर बताया है. रंगोली का यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
रंगोली चंदेल ने लिखा, ‘मेरा एक बच्चा है. फिर भी मैं और मेरे पति एक बच्ची को गोद लेना चाहते हैं. मैं कपल्स को बच्चा लेने के लिए प्रोत्साहित करूंगी, बजाय सरोगेसी के. इसके जरिए उन बच्चों को घर दिलाएं, जो पहले से ही इस दुनिया में हैं और उनका ख्वाब भी पूरा हो जा पैंरेट बनना चाहते हैं’.
I have a baby I want another one my husband and I decided to adopt, I want to encourage couples to adopt than to go for surrogates, to each his own but let’s try and give homes to those also who are already in this world and longing for parents 🙏🥰
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1230809731242983425?ref_src=twsrc%5Etfw
एक अन्य ट्वीट में रंगोली ने लिखा कि, ‘मेरी बहन ने हमें प्रेरित किया हैं. अजय और मैंने सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली हैं. कुछ ही महीनों में हमारे घर नन्ही परी आने वाली है, जिसका नाम कंगना ने गंगा रखना तय किया है. खुशकिस्मत हूं कि मैं एक बेटी को घर दिलाने के काबिल हूं. बताते चलें कि हाल ही में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंदरा सरोगेसी के जरिये दूसरी बार माता-पिता बने हैं’.
My sister has inspired us to do this, Ajay and I have done all the formalities hopefully in few months our baby girl will be with us, Kangana as named her Ganga 🥰🙏🙏so fortunate to be able to give home to a child 🙏🥰
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1230810157518479361?ref_src=twsrc%5Etfw
गौर हो किहाल ही में रंगोली चंदेल ने आलिया भट्ट पर निशाना साधा था. 15 फरवरी 2020 को असम में हुए फिल्मफेयर अवार्ड में आलिया को फिल्म ‘गली ब्वॉय’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला था, जिसपर रंगोली ने नाराजगी जाहिर की थी.
कंगना की जनवरी में फिल्म ‘पंगा’ रिलीज हुई थी, जिसमें वह एक कबड्डी प्लेयर बनी थी. इस फिल्म में कंगना के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. कंगना फिलहाल फिल्म ‘थलाइवी’ में व्यस्त हैं. इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद कंगना ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू कर देगी.