14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”बिग गंगा” चैनल पर सबसे बड़ा लोक कला का मुकाबला ‘लोक सम्राट- बिरहा के बाहुबली’

रांची : अपने आकर्षक सामग्री और प्रस्तुति के लिये मशहूर बिग गंगा चैनल दर्शकों के लिये सबसे बड़ा लोक कला का मुकाबला ‘लोक सम्राट- बिरहा के बाहुबली’लेकर आया है. इस नॉन-फिक्शन म्यूीजिक रियलिटी शो में यूपी और बिहार के ‘बिरहा’ महारथी हिस्सा लेते नज़र आयेंगे जो सबसे बड़े टाइटल ‘बिरहा के बाहुबली’ के लिये मुकाबला […]

रांची : अपने आकर्षक सामग्री और प्रस्तुति के लिये मशहूर बिग गंगा चैनल दर्शकों के लिये सबसे बड़ा लोक कला का मुकाबला ‘लोक सम्राट- बिरहा के बाहुबली’लेकर आया है. इस नॉन-फिक्शन म्यूीजिक रियलिटी शो में यूपी और बिहार के ‘बिरहा’ महारथी हिस्सा लेते नज़र आयेंगे जो सबसे बड़े टाइटल ‘बिरहा के बाहुबली’ के लिये मुकाबला करेंगे. इस शो को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार दिनेश लाल यादव निरहुआ होस्ट करेंगे और उनके को-होस्‍ट के तौर पर कॉमेडियन मनोज टाइगर नजर आयेंगे.

इस शो को ‘बिरहा सम्राट’ ओम प्रकाश लाल यादव और विजय लाल यादव जज करेंगे. एक घंटे का यह शो हर शनिवार और रविवार, रात 8 से 9 बजे बिग गंगा चैनल पर प्रसारित किया जायेगा.

उत्तर प्रदेश और बिहार के 16 सबसे प्रतिभाशाली सिंगर्स को इस मुकाबले के लिये चुना जायेगा और इस भावी खिताब को विजेता होगा. जिस तरह बिरहा संगीत के रूप में कहानी कहता है, उसी तरह हर परफॉर्मेंस की अपनी एक छोटी-सी कहानी होगी. प्रतियोगियों का चयन दर्शकों की पसंद तथा कहानी की प्रभावी प्रस्तुति पर निर्भर करेगी.

यूपी-बिहार तथा पूर्वांचल क्षेत्र में बिरहा गायिकी के सबसे लोकप्रिय रूपों में से एक है. यह शो चाहता है कि इस शो के माध्यम से वैसे सिंगर्स सामने आये जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं. यह कार्यक्रम ऐसे सिंगर्स को एक प्‍लेटफॉर्म प्रदान करने की कोशिश कर रहा है.

इस प्रस्तुति के बारे में अपनी बात रखते हुए बिग गंगा के बिजनेस हेड अमरप्रीत सिंह सैनी ने कहा, ‘बिरहा संगीत के सबसे लोकप्रिय रूपों में से एक है, जिसे काफी महत्‍वपूर्ण माना जाता है. हमारा लक्ष्य उन सारे सिंगर्स को एक प्लेयटफॉर्म प्रदान करना है जो संगीत के इस रूप के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ हमने शो में इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों को शामिल किया है ताकि वह अपने दर्शकों का सही रूप में मनोरंजन कर सकें. यह शो संगीत के क्षेत्र की संस्कृति पर आधारित है, जिसे पहले भी काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल चुकी है. इस शो के जरिये हमें इतिहास रचने की उम्मीद है. मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे और याद रखेंगे.’

बता दें कि इस शो में दर्शक कुछ जाने-माने बिरहा सिंगर्स को भी देख पायेंगे, जिन्‍होंने इस क्षेत्र में एक खास मुकाम हासिल किया है. ‘लोक सम्राट- बिरहा के बाहुबली’ बिरहा की दुनिया मेंएक अनूठा शो है, जोकि परदे पर अपनी जगह बना रहा है. फ्री डिश और प्रमुख वितरण नेटवर्क (एयरटेल, डी2एच, टाटा स्काय, डिश टीवी) पर एक सशक्‍त पहचान होने की वजह से इस क्षेत्र में भोजपुरी बोलने वाले दर्शकों की जरूरत को पूरा कर सकेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel