मुंबई: मॉडल अभिनेत्री लिजा हेडन ने शनिवार को घोषणा की कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. अभिनेत्री और उनके पति डीनो लालवानी पहले ही एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं.
बेटे जैक का जन्म 17 मई 2017 को हुआ था. लिजा ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया. लिजा ने अपने पति और बेटे जैक के साथ समुद्र की एक तस्वीर साझा की और साथ में लिखा, चार लोगों की पार्टी जल्द होने वाली है.
लिजा और डिनो ने एक साल की डेटिंग के बाद अक्तूबर 2016 में शादी कर ली थी. डिनो पाकिस्तान में जन्मे ब्रिटिश उद्यमी गुल्लू लालवानी के बेटे हैं.

