9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वृन्दावन में दी नृत्य प्रस्तुति, कत्थक में पारंगत हैं ड्रीम गर्ल

मथुरा: सांसद एवं मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शुक्रवार शाम झूलन महोत्सव के अवसर पर वृन्दावन स्थित राधारमण मंदिर में नृत्य की प्रस्तुति दी. यह मंदिर प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक है. सत्तर वर्षीय हेमामालिनी ने गणेश वंदना से नृत्य की शुरुआत की. इसके बाद ‘वंशी विभूषित कराल’ श्लोक और ‘मधुराष्टकम’ के पदों पर […]

मथुरा: सांसद एवं मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शुक्रवार शाम झूलन महोत्सव के अवसर पर वृन्दावन स्थित राधारमण मंदिर में नृत्य की प्रस्तुति दी. यह मंदिर प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक है. सत्तर वर्षीय हेमामालिनी ने गणेश वंदना से नृत्य की शुरुआत की.

इसके बाद ‘वंशी विभूषित कराल’ श्लोक और ‘मधुराष्टकम’ के पदों पर आधारित भारतीय शास्त्रीय शैली में नृत्य प्रस्तुती दी. उन्होंने महाकवि जयदेव के ‘गीत गोविंद’ के ‘यमुना तीरे धीर समीरे हसत खेल वनमाली…. के बोलों और राधारमण हरि बोल के संकीर्तन पर नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मथुरा के जिलाधिकारी भी रहे मौजूद

इस मौके पर ठाकुर राधारमण लाल का बंगला सजाया गया था और उनकी विशेष भोग सेवा की गई. नृत्य प्रस्तुति से पूर्व मंदिर के सेवायत शरदचंद्र गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी ने हेमामालिनी का स्वागत किया. इस मौके पर मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें