लखनऊ : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू की.
हाल ही में फिल्म ‘चेहरा’ की शूटिंग खत्म कर चुके बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘एक खत्म, दूसरा शुरू. जगह बदल गई, लुक बदल गया, साथ में काम करने वाले बदल गए, साथी बदल गए, शहर बदल गया और कहानी भी बदल गई.
लखनऊ से ‘गुलाबो सिताबो’. निर्देशक शूजित सरकार की इस फिल्म में आयुष्मान खुराना भी नजर आयेंगे. इसकी कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है. फिल्म 24 अप्रैल 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.