टीवी एक्टर दीपशिखा नागपाल अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दीपशिखा अपने पति से अलग हो गई हैं. खबरों के मुताबिक अभिनेत्री ने खुद इस बात की पुष्टि की है. दीपशिखा और केशव की शादी साल 2012 में हुई थी. दीपशिखा की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने अभिनेता जीत उपेंद्र से शादी की थी लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया था. जीत उपेंद्र से दीपशिखा के दो बच्चे हैं जो अभिनेत्री के साथ ही रहते हैं. फिलहाल दीपशिखा दोनों बच्चों की परवरिश अकेली ही कर रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2016 में भी दीपशिखा और केशव के बीच बड़ी विवाद हुआ था. मामला इतना बढ़ गया था कि दीपिशिखा ने केशव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. हालांकि फिर दोनों ने एकदूसरे को एक और मौका देने का फैसला किया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में दीपशिखा ने बताया,’ हां यह बात सच है. हमने साथ रहकर कई चीजें ठीक करने की पूरी कोशिश की लेकिन हमारे बीच बात नहीं बना पाई. हम साथ नहीं रह रहे हैं. क्या गलत हुआ ? मैं इस बारे में ज्यादा विस्तृत रूप से चीजों को बाहर नहीं लाना चाहती हूं.’
उन्होंने आगे बताया,’ दुनिया में आपके दुखों के लिए कोई जगह नहीं है इसलिए इसका प्रदर्शन कभी नहीं करना चाहिये. मैं सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि मुझे कोई शिकायत नहीं है. जिसे जिसके साथ रहना है रह सकता है अगर मैं कुछ बोलूंगी तो लोगों को बुरा लग जायेगा. इसलिए मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहती हूं.’
बता दें कि दीपशिखा सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. गौरतलब है कि दीपशिखा ने साल 1997 की फिल्म कोयला से खासा लोकप्रियता बटोरी थी. फिल्म में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वे ‘बिग बॉस’ सीजन 8 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.