28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सीडेंट से पहले कार में गाना गा रहे थे दानिश जेहन, आखिरी VIDEO आया सामने

एमटीवी के रियलिटी शो ‘ऐस ऑफ स्पेस’ के कंटेस्‍टेंट और यूट्यूब के चर्चित चेहरे दानिश जेहन की गुरुवार सुबह कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे से पहले दानिश नवी मुंबई से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है इस दौरान उनकी […]

एमटीवी के रियलिटी शो ‘ऐस ऑफ स्पेस’ के कंटेस्‍टेंट और यूट्यूब के चर्चित चेहरे दानिश जेहन की गुरुवार सुबह कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे से पहले दानिश नवी मुंबई से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है इस दौरान उनकी कार ने कंट्रोल खो दिया और कार दीवार से जा टकराई. दानिश मात्र 21 साल के थे. गुरुवार रात जब मुंबई में दानिश जेहन का जनाजा निकला तो सड़को पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्‍या में मौजूद लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

इस हादसे से कुछ ही देर पहले दानिश ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वे कार में गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि गुरुवार शाम को ही मुंबई के कुर्ला में दानिश का अंतिम संस्कार किया गया.

दानिश की मौत की खबर से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि ‘बिग बॉस 11’ के मास्‍टरमाइंड और एमटीवी के रियेलिटी शो ‘ऐस ऑफ स्पेस’ के होस्‍ट विकास गुप्‍ता भी काफी दुखी हैं. विकास गुप्‍ता ने उनकी एक तसवीर पोस्‍ट करते हुए लिखा है,’ दानिश तुम हमेशा दिल में रहोगे, मैं दूसरे हाउसगेस्‍ट्स को कैसे बताउं कि तुम अब वापस नहीं आ रहे हो.’

https://twitter.com/AlizaJF12/status/1075548294875508736?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें, दानिश सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियों में रहते हैं और उनके इंस्‍टाग्राम पेज पर 891k फॉलोवर्स हैं. दानिश ने अपने करियर की शुरूआत हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर के हेयरस्‍टाइल को कॉपी करके की थी. उनके फैंस उनके हेयरस्‍टाइल को खूब पसंद करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें