23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 12 : ”बिहारी बाबू” दीप‍क का सोमी पर आया दिल, इजहार किया तो मिला ऐसा जवाब

दीपक ठाकुर इस हफ्ते घर के कप्‍तान बने हैं. वीकेंड के वार में घर के दो सदस्‍य अनूप जलोटा और सबा खान घर से बाहर हो गये हैं. ‘बिग बॉस 12’ में पिछले कुछ हफ्तों तक अनूप जलोटा और जसलीन की प्रेमकहानी लोगों की जुबान पर थी. अब घर में एक नयी प्रेमकहानी जन्‍म ले […]

दीपक ठाकुर इस हफ्ते घर के कप्‍तान बने हैं. वीकेंड के वार में घर के दो सदस्‍य अनूप जलोटा और सबा खान घर से बाहर हो गये हैं. ‘बिग बॉस 12’ में पिछले कुछ हफ्तों तक अनूप जलोटा और जसलीन की प्रेमकहानी लोगों की जुबान पर थी. अब घर में एक नयी प्रेमकहानी जन्‍म ले रही हैं. बिहार के रहनेवाले दीपक ठाकुर का दिल सबा खान के लिए धड़क रहा है. सोमवार के एपिसोड में दीपक ने सोमी से कह दिया कि वो उन्‍हें पसंद करते हैं. हालांकि सोमी के जवाब ने उन्‍हें थोड़ा निराश किया.

दरअसल सोमी ने बीतें दिनों कहा था कि दी‍पक उन्‍हें हर समय घूरते रहते हैं जिससे वे अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं, उन्‍हें दीपक की नजर पसंद नहीं है. सोमी ने यह भी कहा था कि दीपक उन्‍हें देखकर गाना भी गाते हैं.

दीपक सुरभि राणा से कहते नजर आते हैं कि उन्‍हें सोमी अच्‍छी लगती है और जबसे उन्‍होंने अनकम्फर्टेबल वाली बात कही है उन्‍हें काफी बुरा लग रहा है. सुरभि उनकी बात सुनकर कहती है कि अगर उन्‍हें सोमी अच्‍छी लगती है तो उन्‍हें यह बात उनसे कहनी चाहिये. जैसे ही सोमी दीपक और सुरभि के पास आती है वे काफी सोच-समझ कर अपनी दिल की बात रखते हैं.

वे सोमी से कहते हैं कि, ‘आप मुझे अच्‍छी लगती हैं इसलिए मैं आपको देखते था. अगर आप मेरे देखने से अनकम्फर्टेबल हुई हैं तो इसके लिए वे माफी चाहते हैं.’ दीपक यह भी कहते हैं कि उन्‍होंने अपनी लाइफ में जैसी लड़की की कल्‍पना की है आप उससे मिलती जुलती हैं. हालांकि सोमी क‍हती है कि तुम मेरे अच्‍छे दोस्‍त हो और ऐसे ही रहो…मैंने तुम्‍हें उस नजर से कभी नहीं देखा…गेम खेलो और आगे बढ़ो.’

इसके बाद सोमी वहां से चली जाती हैं और दीपक बेड पर लेट जाते हैं. सुरभि चुटकी लेते हुए कहती हैं कि, तुमने अपनी दिल की बात रख दी लेकिन यहां प्रपोजल और रिजेक्‍शन साथ में था. इसके बाद वे अपनी हंसी रोक नहीं पाती हैं.

इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर दीपक को लेकर फैंस लगातार ट्वीट कर रहे हैं. कई फैंस दीपक के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स दीपक के लिए गाना डेडीकेट कर रहे हैं. देखें ट्वीट्स…

https://twitter.com/beingparo/status/1056970236665024512?ref_src=twsrc%5Etfw


https://twitter.com/pankaj9649/status/1056966141455650817?ref_src=twsrc%5Etfw


https://twitter.com/Kashyap_ocean/status/1056961092079898625?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें