दीपक ठाकुर इस हफ्ते घर के कप्तान बने हैं. वीकेंड के वार में घर के दो सदस्य अनूप जलोटा और सबा खान घर से बाहर हो गये हैं. ‘बिग बॉस 12’ में पिछले कुछ हफ्तों तक अनूप जलोटा और जसलीन की प्रेमकहानी लोगों की जुबान पर थी. अब घर में एक नयी प्रेमकहानी जन्म ले रही हैं. बिहार के रहनेवाले दीपक ठाकुर का दिल सबा खान के लिए धड़क रहा है. सोमवार के एपिसोड में दीपक ने सोमी से कह दिया कि वो उन्हें पसंद करते हैं. हालांकि सोमी के जवाब ने उन्हें थोड़ा निराश किया.
दरअसल सोमी ने बीतें दिनों कहा था कि दीपक उन्हें हर समय घूरते रहते हैं जिससे वे अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं, उन्हें दीपक की नजर पसंद नहीं है. सोमी ने यह भी कहा था कि दीपक उन्हें देखकर गाना भी गाते हैं.
दीपक सुरभि राणा से कहते नजर आते हैं कि उन्हें सोमी अच्छी लगती है और जबसे उन्होंने अनकम्फर्टेबल वाली बात कही है उन्हें काफी बुरा लग रहा है. सुरभि उनकी बात सुनकर कहती है कि अगर उन्हें सोमी अच्छी लगती है तो उन्हें यह बात उनसे कहनी चाहिये. जैसे ही सोमी दीपक और सुरभि के पास आती है वे काफी सोच-समझ कर अपनी दिल की बात रखते हैं.
वे सोमी से कहते हैं कि, ‘आप मुझे अच्छी लगती हैं इसलिए मैं आपको देखते था. अगर आप मेरे देखने से अनकम्फर्टेबल हुई हैं तो इसके लिए वे माफी चाहते हैं.’ दीपक यह भी कहते हैं कि उन्होंने अपनी लाइफ में जैसी लड़की की कल्पना की है आप उससे मिलती जुलती हैं. हालांकि सोमी कहती है कि तुम मेरे अच्छे दोस्त हो और ऐसे ही रहो…मैंने तुम्हें उस नजर से कभी नहीं देखा…गेम खेलो और आगे बढ़ो.’
इसके बाद सोमी वहां से चली जाती हैं और दीपक बेड पर लेट जाते हैं. सुरभि चुटकी लेते हुए कहती हैं कि, तुमने अपनी दिल की बात रख दी लेकिन यहां प्रपोजल और रिजेक्शन साथ में था. इसके बाद वे अपनी हंसी रोक नहीं पाती हैं.
इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर दीपक को लेकर फैंस लगातार ट्वीट कर रहे हैं. कई फैंस दीपक के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स दीपक के लिए गाना डेडीकेट कर रहे हैं. देखें ट्वीट्स…
https://twitter.com/beingparo/status/1056970236665024512?ref_src=twsrc%5Etfw
lover boy #DeepakThakur ke dil ki halat in the song:
"dil to hai dil,
Dil ka aitbaar kya kije
Aa gya jo kisi pe pyar kya kijiye
Yado me tere khoya,
Rato me mai na soya
Halat ye dil ki meri jane na jane koi"Bechara 😐 bro abhi bhi #WeSupportDeepakThakur #Biggboss12 #BB12
— Shekhar Yadav (@shekharsuryansh) October 29, 2018
https://twitter.com/pankaj9649/status/1056966141455650817?ref_src=twsrc%5Etfw
#SomiKhan dukh na diyo bhaiya ko 😂😂😂😂😂😂😂 kya love stroy 😂 #DeepakThakur
— soumyajit naskar (@soumyajitnaska2) October 29, 2018
https://twitter.com/Kashyap_ocean/status/1056961092079898625?ref_src=twsrc%5Etfw
Reaction of #DeepakThakur before & after rejection & conversation with urvashi reminds me of pyaar ka punchnama 😂😂😂😂#Biggboss12 #BB12
— Freedom of Views (@freedomofviews) October 29, 2018
#BiggBoss12
Chalo aaj koi #nationalTv PE #friendzone hua Hai #deepakthakur— Vikramaditya (@V1KRAMAD1TYA) October 29, 2018
Kisi ne suddenly apko uncomfertable bola hai? Us uncomfertable ko ishq kehte hain, aur wo uncomfertable words aur zor se lagta hai jab koi teesra kehta hai ki ye love hai bro #Surbhirana #Deepakthakur #somi 💜💜💜💜💜 #bb12 #biggboss12#RomilChoudhary #Romilsquad
— 𝕭𝖊𝖎𝖓𝖌 𝖀𝖒𝖆𝖗 (@Beingkhanumar) October 29, 2018