‘बिग बॉस 12’ में श्रीसंत का गुस्सा और इमोशनल होना जारी है. छोटी-छोटी बात पर रोना, टास्क बीच में ही छोड़ देना और गुस्से से घर छोड़ने की बात करना आम बात हो गई है. वहीं बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें श्रीसंत के बर्ताव पर सलमान खान खफा नजर आ रहे हैं और उनकी स्पोर्ट्समैनशिप पर भी सवाल उठा रहे हैं. सलमान श्रीसंत से पूछ रहे हैं कि उन्होंने टास्क बीच में क्यों छोड़ा ? इस सवाल के बाद श्रीसंत के चेहरे का रंग उड़ जाता है. इसके बाद सलमान जो कहते हैं वो सुनकर श्रीसंत के हाव-भाव बदल जाते हैं.
This #WeekendKaVaar is about to get intense as @BeingSalmanKhan questions @sreesanth36's sportsmanship! Tune in tonight at 9 PM for all the gossip. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/L5zczshI74
— ColorsTV (@ColorsTV) October 20, 2018
वीडियो में सलमान कह रहे हैं कि, जो लोग श्रीसंत को टीवी पर देख रहे हैं वे क्या सोचते होंगे कि क्या ये वही आदमी है जो इंडिया के लिए खेलता था. सलमान के इस सवाल के बाद श्रीसंत थोड़े परेशान नजर आते हैं. वहीं सुरभि श्रीसंत की आलोचना कर करती दिख रही हैं.
हाल ही में श्रीसंत ने सुरभि पर आरोप लगाये थे कि वो रोजाना वॉशरूम में सिगरेट पीती है. यह बात जैसे ही दीपक, सुरभि को बताते है वो सभी घरवालों से लड़ जाती हैं और कसम खाती है कि वो घर में ऐसा कुछ नहीं करेंगी जो उनकी मां को तकलीफ पहुंचाये. बिग बॉस से जुड़ा एक और नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान श्रीसंत से इस बारे में पूछते नजर आ रहे हैं. श्रीसंत कहते हैं कि इस बारे में अनूप जलोटा को भी पता है. हालांकि सलमान कहते हैं कि सुरभि के बारे में ऐसी बात गलत थी.
.@BeingSalmanKhan ne nahi kiya agree #SurbhiRana ke baare mein @sreesanth36 dwaara failaye hue rumour ko! Watch #WeekendKaVaar tonight at 9 PM for all the drama. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/oZPzmZZmeB
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 20, 2018
वीकेंड के वार में सलमान इस बार घर के कई सदस्यों के ऊपर भड़कते नजर आयेंगे. वहीं बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते सौरभ पटेल घर से बाहर हो जायेंगे. सौरभ ने शिवाशिष मिश्रा के साथ घर में इंट्री की थी.