23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 12 : श्रीसंत के इस बर्ताव पर सलमान खान ने उठाये सवाल, VIDEO

‘बिग बॉस 12’ में श्रीसंत का गुस्‍सा और इमोशनल होना जारी है. छोटी-छोटी बात पर रोना, टास्‍क बीच में ही छोड़ देना और गुस्‍से से घर छोड़ने की बात करना आम बात हो गई है. वहीं बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें श्रीसंत के बर्ताव पर सलमान खान खफा नजर आ रहे […]

‘बिग बॉस 12’ में श्रीसंत का गुस्‍सा और इमोशनल होना जारी है. छोटी-छोटी बात पर रोना, टास्‍क बीच में ही छोड़ देना और गुस्‍से से घर छोड़ने की बात करना आम बात हो गई है. वहीं बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें श्रीसंत के बर्ताव पर सलमान खान खफा नजर आ रहे हैं और उनकी स्‍पोर्ट्समैनशिप पर भी सवाल उठा रहे हैं. सलमान श्रीसंत से पूछ रहे हैं कि उन्‍होंने टास्‍क बीच में क्‍यों छोड़ा ? इस सवाल के बाद श्रीसंत के चेहरे का रंग उड़ जाता है. इसके बाद सलमान जो कहते हैं वो सुनकर श्रीसंत के हाव-भाव बदल जाते हैं.

वीडियो में सलमान कह रहे हैं कि, जो लोग श्रीसंत को टीवी पर देख रहे हैं वे क्‍या सोचते होंगे कि क्‍या ये वही आदमी है जो इंडिया के लिए खेलता था. सलमान के इस सवाल के बाद श्रीसंत थोड़े परेशान नजर आते हैं. वहीं सुरभि श्रीसंत की आलोचना कर करती दिख रही हैं.

हाल ही में श्रीसंत ने सुरभि पर आरोप लगाये थे कि वो रोजाना वॉशरूम में सिगरेट पीती है. यह बात जैसे ही दीपक, सुरभि को बताते है वो सभी घरवालों से लड़ जाती हैं और कसम खाती है कि वो घर में ऐसा कुछ नहीं करेंगी जो उनकी मां को तकलीफ पहुंचाये. बिग बॉस से जुड़ा एक और नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान श्रीसंत से इस बारे में पूछते नजर आ रहे हैं. श्रीसंत कहते हैं कि इस बारे में अनूप जलोटा को भी पता है. हालांकि सलमान कहते हैं कि सुरभि के बारे में ऐसी बात गलत थी.

वीकेंड के वार में सलमान इस बार घर के कई सदस्‍यों के ऊपर भड़‍कते नजर आयेंगे. वहीं बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते सौरभ पटेल घर से बाहर हो जायेंगे. सौरभ ने शिवाशिष मिश्रा के साथ घर में इंट्री की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें