Advertisement
बॉलीवुड हस्तियों ने कृष्णा राज कपूर के निधन पर शोक जताया
मुम्बई : बॉलीवुड हस्तियों सलमान खान, आमिर खान और संजय दत्त समेत कई लोगों ने दिवंगत अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया. उनके बेटे रणधीर कपूर ने बताया कि उनका (कृष्णा) सुबह लगभग पांच बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन पर […]
मुम्बई : बॉलीवुड हस्तियों सलमान खान, आमिर खान और संजय दत्त समेत कई लोगों ने दिवंगत अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया. उनके बेटे रणधीर कपूर ने बताया कि उनका (कृष्णा) सुबह लगभग पांच बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सलमान ने ट्विटर पर लिखा, कृष्णा आंटी… मेरी मां और मुझे आपकी कमी हमेशा खलेगी. आमिर ने कृष्णा कपूर को जीता जागता एक संस्थान बताया है. उन्होंने माइक्रोब्लाॅगिंग साइट पर लिखा, यदि राज कपूर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक संस्थान थे तो कृष्णाजी एक जीता जागता संस्थान थीं. हम सभी के लिए यह बहुत दुखद क्षति है. मेरा प्यार और स्नेह रणधीर जी, ऋषि जी, चिंपूजी, रितूजी और परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए है. कृष्णाजी हम आपको प्यार करते हैं.
वयोवृद्ध पटकथा लेखक सलीम खान ने भी सोशल मीडिया पर अपना शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, कृष्णाजी नहीं रहीं. दुखद. एक महिला जो एक देवी बन गयी. संजय ने कहा कि कपूर के निधन के बारे में सुनकर उनका दिल टूट गया. उन्होंने ट्वीट किया, वह सबसे प्यारी महिलाओं में से एक थी जिन्हें जानने का मुझे मौका मिला. मेरे पास उनके साथ अच्छा समय बिताने की कई अद्भुत यादें हैं. कपूर परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
रिद्धीमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दादी को श्रद्धांजलि दी. साहनी ने अपनी दादी की तस्वीर लगाते हुए लिखा, मैं आपसे प्यार करती हूं और हमेशा ही करती रहूंगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, दादी. सोहा अली खान ने ट्वीट किया, मैं कृष्णा राज कपूर के निधन की खबर से दुखी हूं. हमारी कई बार बातचीत भी हुई थी. वह एक जिंदादिल महिला थी. रवीना टंडन ने कृष्णा राज कपूर के निधन को एक युग का अंत बताया.
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, श्रीमती कृष्णा राज कपूर के निधन से एक युग का अंत हो गया. मैं जितनी महिलाओं से मिला हूं, उनमें से वह सबसे ज्यादा सम्मानित और स्नेहमयी थीं. मेरी संवेदनाएं पूरे कपूर और नंदा परिवार के साथ हैं. ओम शांति.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement