बिग बॉस 12 में अब एलिमिनेशन का दौर शुरू हो गया है. लेकिन बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहला बार हुआ जब तीन कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने सीधे-सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. ये कंटेस्टेंट हैं कारणवीर बोहरा और निर्मल सिंह-रॉमिल चौधरी की जोड़ी. हालांकि बिग बॉस ने नॉमिनेट करने की वजहों का खुलासा नहीं किया और उन्हें नॉमिनेट करते हुए कालकोठरी की सजा सुनाई. करणवीर उनके इस फैसले से नाराज होते दिखे.
हालांकि करणवीर को शायद उनके क्लास वाले बयान के लिए बिग बॉस से सजा सुनाई. ऐसा माना जा रहा है कि निर्मल सिंह-रॉमिल चौधरी की इसलिए नॉमिनेट किया गया क्योंकि घर में नॉन परफॉर्मर और न्यूट्रल दिखे.
खेल के मुताबिक इस वीकेंड के वार में कोई बाहर नहीं होगा ऐसे में अगले हफ्ते करणवीर वोहरा और निर्मल सिंह-रॉमिल चौधरी की जोड़ी में से किसी एक को घर से बाहर होना पड़ेगा. घर में दो टास्क हो चुके हैं जिसमें से पहला टास्क बिग बॉस ने रद्द कर दिया था जिसके बाद घरवालों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी.
Housemates ka haal hone wala hai behaal kyunki waqt aa chuka hai 'Kaal Kothri' ki saza ke liye contestants chunne ka! Dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 pic.twitter.com/VoYPa6lVyv
— ColorsTV (@ColorsTV) September 21, 2018
दूसरे टास्क में कृति और रोशमी की जोड़ी को कैप्टन चुन लिया गया. दीपिका कक्कड़ की एक गलती की वजह से वो घर की पहली कैप्टन नहीं बन सकीं. इस दौरान भी श्रीसंत और शिवाशिषा के बीच तीखी बहस हुई थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो गयी थी.
दूसरी तरफ दीपक ठाकुर अपने अंदाज से दर्शकों का मन मोहते नजर आ रहे हैं. हालांकि सबा और सोमी की जोड़ी से उनकी तू-तू मैं-मैं भी हुई. लेकिन दीपक शानदार तरीके से गेम खेल रहे हैं. बीते एपिसोड में वे श्रीसंत से दोस्ती बढ़ाते दिखे और अपनी बातों से उन्हें हंसाते दिखे.