इस्त्रा (रूस) : फ्रांस के फॉरवर्ड अंतोइने ग्रीजमैन ने कहा कि रविवार को फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में उनकी टीम कैसे भी जीते , बस जीत मायने रखती है.
गौरतलब है कि बेल्जियम के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में 1-0 से हारने के बाद मैच में फ्रांस की रणनीति की आलोचना की थी.एटलेटिको मैड्रिड के 27 वर्षीय फॉरवर्ड ने मॉस्को के बाहर स्थित फ्रांस के प्रशिक्षण शिविर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा , मुझे फर्क नहीं पड़ता. मुझे (विश्व कप विजेताओं के लिए मेरी शर्ट पर) स्टार चाहिए. अगर मुझे स्टार मिलता है तो मुझे फर्क नहीं पड़ता कि हम कैसे खेलते हैं.