17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FIFA World Cup : नानी और बेल सहित बड़े फुटबॉलर रूस में रहेंगे नदारद, नहीं दिखेगी कई सितारों की ‘चमक’

विश्व कप में नेमार, रोनाल्डो व मैसी जलवा दिखाने को तैयार हैं, लेकिन ब्राजील के नानी और वेल्स के गारेथ सहित बड़े फुटबॉलर नदारद दिखेंगे. कारण हैं कई फुटबॉलर चोटिल हैं, तो किसी की टीम क्वालिफाइ नहीं कर सकी. गेरेथ बेल चैंपियंस लीग के फाइनल में रियाल मैड्रिड को अपने चमत्कारिक प्रदर्शन से चैंपियन बनाने […]

विश्व कप में नेमार, रोनाल्डो व मैसी जलवा दिखाने को तैयार हैं, लेकिन ब्राजील के नानी और वेल्स के गारेथ सहित बड़े फुटबॉलर नदारद दिखेंगे. कारण हैं कई फुटबॉलर चोटिल हैं, तो किसी की टीम क्वालिफाइ नहीं कर सकी.

गेरेथ बेल
चैंपियंस लीग के फाइनल में रियाल मैड्रिड को अपने चमत्कारिक प्रदर्शन से चैंपियन बनाने वाले स्टार स्ट्राइकर गारेथ बेल की राष्ट्रीय टीम वेल्स रूस विश्व कप के लिए क्वालीफाइ नहीं कर पायी. ऐसे में उनके समर्थकों को उनकी कमी खलेगी. इसी तरह इटली के 40 वर्षीय अनुभवी गोलकीपर बफोन का जलवा भी रूस में देखने को नहीं मिलेगा. इटली की टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाइ नहीं कर पायी. बफोन की देखरेख में इटली की टीम 2006 में विश्व चैंपियन बनी थी. हाल ही में उन्होंने जुवेंट्स के साथ 17 साल वक्त गुजारने के बाद इस क्लब को छोड़ने का फैसला किया.
अल्वरो मोराता
इटली को विश्व कप से बाहर करने में अहम भूमिका निभानेवाले अल्वारो मोराता स्पेन टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं. मोराता ने विश्व कप क्वालिफाइंग मैच में शानदार खेल दिखाया था, लेकिन इस बार अपने कोच के भरोसे पर खरा नहीं उतर सके हैं. रियाल मैड्रिड की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के बाद मोरातो ने चेल्सी क्लब ज्वाइन किया. वहां भी प्रदर्शन मिलाजुला रहा. हालांकि कोच का मानना है कि बेस्ट टीम उतारने के लिए कुछ बड़े खिलाड़ियों को बाहर करना ही होगा.
डानी एल्वेस
ब्राजील की टीम फिटनेस की समस्याओं से जूझ रही है. कप्तान नेमार पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं ब्राजील के राइट बैक फुटबॉलर डानी एल्वेस भी चोटिल हो गये हैं. इसे ब्राजील और फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. डानी एल्वेस का रूस में जलवा नहीं दिखेगा. घुटने में चोट के कारण उनको टीम से बाहर कर दिया गया है. विश्व कप फुटबॉल में खेलना सभी खिलाड़ियों के लिए सपना होता है, लेकिन डानी काे कोपा डि फ्रांस के फाइनल में लगी चोट ने खेलने के अरमानों पर पानी फेर दिया है. 2006 से ब्राजील टीम के सदस्य रहे एल्वेस ने 107 मैच खेले हैं.
लॉरेंट कोसिल्नी
फ्रांस का एक और स्टार डिफेंडर लॉरेंट कोसिल्नी भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गया है. उनके पैर के निचले हिस्से में चोट लगी है. करीब छह महीनों के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ेगा. 32 वर्षीय कोसिल्नी ने रूस विश्व कप के बाद संन्यास लेने की इच्छा जतायी थी, लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर निराशाजनक रूप से समाप्त हो सकता है.
नानी व गोमेज
यूरो कप फुटबॉल के दौरान शानदार प्रदर्शन करनेवाले नानी इस बार पुर्तगाल टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोनाल्डो की कप्तानी में उतरी पुर्तगाल टीम ने हालांकि कई बड़े सितारों को टीम से बाहर किया है, लेकिन नानी का नाम गायब करने के फैसले ने सबको हैरान कर दिया है. राष्ट्रीय कोच का कहना है कि जो खिलाड़ी पूरी तरह से फॉर्म में हैं, उन्हें ही टीम में मौका दिया जायेगा. 2016 यूरोपीयन चैंपियनशिप जीतनेवाली पुर्तगाली टीम का अहम हिस्सा रहे आंद्रे गोमेज को भी टीम में जगह नहीं दी गयी है. साथ ही चोटिल मिडफील्डर डानिलो परेरा भी टीम में शामिल नहीं किये गये हैं.
करीम बेंजमा
फ्रांस की टीम इस बार खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरना चाहती है. पिछले कई वर्षों से टीम ने खिताब नहीं जीता है. इसको देखते हुए उन्होंने इस बार टीम चयन में बड़ी सावधानी बरती है. कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. इनमें फ्रांस के अनुभवी स्ट्राइकर करीम बेंजमा भी शामिल हैं. विश्व कप में इनकी अनुपस्थिति समर्थकों को रास नहीं आ रही है. क्वालिफाइंग मुकाबलों में भी नहीं खेले थे. बेंजमा के पास 81 अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव है.
जो हर्ट व जैक विल्शर
जो हार्ट और जैक विल्शर इंग्लैंड के उन बड़े नामों में शामिल हैं, जिन्हें इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने अपनी युवा टीम में जगह नहीं दी है. 31 वर्षीय हार्ट ने इंग्लैंड के लिए 75 मुकाबले खेले हैं, जबकि चोट की वजह से परेशान रहनेवाले 26 साल के विल्शर इंग्लैंड की ओर से 34 मुकाबले खेल चुके हैं.
मारियो गोड्जे
2014 विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ इकलौता गोल करनेवाले जर्मनी के मिडफील्डर मारियो गोड्जे का जलवा भी रूस में देखने को नहीं मिलेगा. उन्हें कोच जोकिम लो ने टीम से बाहर रखने का फैसला किया है. 2010 में जर्मनी की राष्ट्रीय टीम में पहली बार शामिल होने वाले गोड्जे ने अब तक 63 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शिरकत की है.
मॉरो इकार्डी
अर्जेंटीना के मॉरो इकार्डी को उनकी राष्ट्रीय टीम के शीर्ष चार स्ट्राइकरों में से एक माना जाता है, लेकिन मैसी की टीम में इकार्डी को जगह नहीं मिल पायी है. हालांकि, टीम में उनके शामिल नहीं किये जाने की वजह वह खुद हैं, क्योंकि उन्हें उनके बर्ताव की वजह से टीम से बाहर किया गया है. माना यह भी जा रहा है कि उनके संबंध अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मैसी से अच्छे नहीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel