एक तरफ देश मेंलगभग हर दिन महिलाओं के साथ हो रही यौन हिंसा की खबरें आ रही हैं, जिन्हें लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर विवाद गहराता जा रहा है.
दरअसल, पिछले दिनों कास्टिंग काउच को लेकर कोरियोग्राफर सरोज खान ने बयान दिया था कि बॉलीवुड में भले ही कास्टिंग काउच है, लेकिन महिलाओं को कम से कम काम तो मिल जाता है. इस बयान के बाद बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया. किसी ने सरोज खान की बात का समर्थन किया, तो किसी ने विरोध.
अब कास्टिंग काउच पर एक बार फिरबॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने विवादित बयान दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई रेप नहीं होता है, यहां सब कुछ अपनी मर्जी से होता है.
राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि बॉलीवुड में लोग कास्टिंग काउच के बारे में सच नहीं बोलते हैं जबकि यह ठीक उनकी आंखों के सामने हो रहा होता है. उन्हें लगता है कि उनका काम चल रहा है.
इसके साथ ही राखी ने सरोज खान को सही बताते हुए कहा कि नयी लड़कियां करियर बनाने के लिए समझौता कर लेती हैं. आजकल तो लड़कियां कहती हैं- कुछ भी कर लो, मुझे काम दे दो. इसमें प्रोड्यूसर की क्या गलती? राखी ने कहा कि सरोज जी गलत नहीं हैं.
बता दें कि अपनेबेबाक बयानों के लिए मशहूर राखी सावंत ने पिछले दिनों आसाराम को उम्रकैद की सजा पर भी अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि आसाराम को उम्रकैद की सजा कीजगह फांसी क्यों नहीं मिली?
उन्होंने अपनी जिदंगी का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि जब मैं स्ट्रगलर थी, हां मैंने भी कास्टिंग काउच का सामना किया था. वहीं, दूसरी तरफ राखी ने कहा कि फिल्म और फैशन इंडस्ट्री में केवल लड़कियां ही शिकार नहीं बनती, बल्कि लड़कों को भी ऐसे रास्तों से गुजरना होता है.
मालूम हो कि सरोज खान ने सांगली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहाथा कि कास्टिंग काउच होना कोई नयी बात नहीं है. यह तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि हर लड़की के ऊपर कोई ना कोई हाथ साफ करने की कोशिश में रहता है चाहे वो पावर में हो या ना हो. वहीं इस विवादित बयान के सामने आने के बाद उन्होंने तुरंत माफी मांग ली.